नोएडा

नोएडा में विदेशी नागरिकों को ठगने वाले फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 15 गिरफ्तार

Fake Call Center Exposed In Noida: पुलिस ने विदेशी नागरिकों के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले 15 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। शातिर विदेशी नागरिकों से टेक सपोर्ट देने के नाम पर ठगी करते थे।

नोएडाOct 02, 2024 / 09:26 pm

Aman Pandey

Fake Call Center Exposed In Noida: नोएडा के सेक्टर-39 थाना की पुलिस ने विदेशी नागरिकों के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 18 लैपटॉप, 4 इंटरनेट राउटर, 3 चार पहिया वाहन, 2 दो पहिया वाहन, 24 मोबाइल फोन और 98 हजार रुपये नकद बरामद हुए हैं।

टेक सपोर्ट के नाम पर ठगी करते थे शातिर

थाना सेक्टर-39 पुलिस ने सी-234, सेक्टर-100 में विदेशी नागरिकों के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले 15 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि सभी विदेशी नागरिकों से धोखाधड़ी करने के लिए कॉलिंग करने का काम करते थे। शातिर विदेशी नागरिकों से टेक सपोर्ट देने के नाम पर ठगी करते थे। इसमें फर्जी हेल्पलाइन नंबर की भी मदद ली जाती थी।

ऐसे हासिल करते थे बैंक डिटेल

पुलिस ने बताया कि गिरोह के लोग रिफंड प्रोसेस के नाम पर पीड़ितों के सिस्टम का कंट्रोल लेते थे और बैंक खातों से जुड़ी जानकारियां हासिल कर लेते थे। इसके बाद ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता था।
यह भी पढ़ें

उत्तरप्रदेश के सरकारी स्कूल के बच्चे ISRO में कैसे पहुंचे ?

पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी पुलिस

पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और यह भी पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि इनके गिरोह में कितने लोग शामिल हैं। इसके पहले भी नोएडा में कई फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Noida / नोएडा में विदेशी नागरिकों को ठगने वाले फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 15 गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.