यम्मी टमी रेस्टोरेंट में की गई छापेमारी
दरअसल, नोएडा के सेक्टर-117 में स्थित यम्मी टमी रेस्टोरेंट में पर आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी की। जांच में पता चला कि रेस्टोरेंट फर्जी लाइसेंस पर संचालित किया जा रहा है। इस रेस्टोरेंट में अवैध रूप से लोगों को शराब परोसा जाता है।
दरअसल, नोएडा के सेक्टर-117 में स्थित यम्मी टमी रेस्टोरेंट में पर आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी की। जांच में पता चला कि रेस्टोरेंट फर्जी लाइसेंस पर संचालित किया जा रहा है। इस रेस्टोरेंट में अवैध रूप से लोगों को शराब परोसा जाता है।
यह भी पढ़ें
नोएडा में कोरोना 106 नए केस, गाजियाबाद में 59; 2 हफ्ते बाद सक्रिय मामलों में आई कमी
इन धाराओं में मामला दर्जआबकारी इंस्पेक्टर रवि जयवाल, गौरव चंद और अभिनव शाही ने यम्मी टमी रेस्टोरेंट में छापा मारा। जांच में पता चला कि रेस्टोरेंट संचालन परितोष श्रीवास्तव और करण कुमार जाली लाइसेंस के माध्यम से शराब परोस रहे थे। पुलिस ने मौके से 22 बीयर की बोतल और 11 शराब की बोतल बरामद की है। इनके खिलाफ धारा संख्या 60, 420, 468 और 471 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें