अचानक थाने पहुंची युवती ने पुलिसकर्मियों से की एेसी डिमांड, पूरी न करने पर दी जान देने की धमकी
अखिलेश यादव ने सवाल खड़े करते हुए कहीं ये बात
अमर सिंह बयान पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को कहा कि मी टू की आड़ में एक अभिनेत्री की ओर से धमकी भरी बात करना पूर्णतया आपत्तिजनक और अनर्गल है। यह सौभा नहीं देता।इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि आजम खां जैसा व्यक्ति के विषय में कोर्इ गलत नहीं सोच सकता।भले आज उन्हें जेल भेजने की धमकी दी जा रही हो। आज खां ने कभी खराब राजनीति नहीं की है।इसी दौरान उन्होंने भाजपा पर निशाना सांधते हुए कहा कि एेसी राजनीति भाजपा को ही शोभा देती है।
100 नंबर पर काॅल करते ही नहीं आ सकेंगी पुलिस पीसीआर ये है बड़ी वजह!
भाजपा नेताआें पर अखिलेश यादव ने लगाये ये आरोप
इतना ही नहीं अखिलेश यादव ने भाजपा नेताआें पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि सपा के वरिष्ठ नेताअों की छवि बिगाड़ रहे है।उन्होंने कहा कि राजनीति में धर्मनिरपेक्ष छवि, कुंभ जैसे महापर्व का कुशल संचालन तथा जौहर विश्वविद्यालय जैसी संस्था की स्थापना से चिढ़े हुए भाजपा नेता आजम खां को बदनाम करने और राजनीतिक उत्पीड़न करने की साजिश रच रहे हैं।इतना ही नहीं आगे अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार में आजम खान ने कुंभ मेले का आयोजना पूरी जिम्मेदारी के साथ सफल्तापूर्ण संपन्न कराया था। यहीं वजह थी कि उनकी प्रशंसा देश ही नहीं विदेशों तक में हुर्इ थी।
सुरक्षा देने के साथ ही फर्जी मुकदमें वापस लेने की यह मांग
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार इसके आगे अखिलेश यादव ने कहा कि सपा के नेता आजम खां की जिंदगी को खतरा देखते हुए उन्हें पर्याप्त सुरक्षा दी जाए। इसके साथ ही बदले की भावना से उनके खिलाफ दर्ज कराई गई एफआईआर रद्द की जाए, सपा नेताओं के विरुद्ध राजनीति से प्रेरित सभी फर्जी मुकदमे वापस लिए जाएं। यह सभी मांग करते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी नेतृत्व को बदनाम करने की कोशिशों को समाजवादी पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी।