नोएडा

गर्भवती महिला की मौत के मामले में बड़ी कार्रवाई, ESIC अस्पताल के Director पर गिरी गाज

Highlights:
-5 जून को Ambulance में हुई थी गर्भवती महिला की मौत
-गाजियाबाद की खोड़ा कलॉनी की रहने वाली थी pregnant lady
-मामले के तूल पकड़ने पर DM ने दिए थे जांच के आदेश

नोएडाJun 12, 2020 / 02:50 pm

Rahul Chauhan

नोएडा। ऐबुलेंस में गर्भवती महिला की मौत (pregnant lady death) मामले में जिम्मेदार अधिकारियों पर डीएम सुहास एल.वाई (noida dm suhas ly) ने एडीएम वित्त एवं राजस्व मुनींद्र नाथ उपाध्याय व सीएमओ डॉ. दीपक ओहरी की जांच रिपोर्ट में ईएसआइसी अस्पताल के निदेशक डॉ. अनीश सिंघल (esic hospital director) दोषी मानते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन और श्रम विभाग को पत्र लिखा था। उसपर ईएसआईसी निदेशालय (चिकित्सा) ने कार्रवाही करते हुए सेक्टर-24 स्थित ईएसआइसी अस्पताल के निदेशक डॉ. अनीश सिंघल का तबादला (transfer) दिल्ली कर दिया गया। उनके स्थान पर डॉ. बलराज भंडार को अस्पताल का नया निदेशक बनाया गया है।
यह भी पढ़ें

Supreme Court ने यूपी सरकार से पूछा, Noida में कौन सा Quarantine Rule लागू है

दरअसल, पांच जून को इलाज के अभाव में खोड़ा निवासी आठ माह की गर्भवती महिला नीलम की मौत हो गई थी। जिसे परिजन आठ अस्पतालों में लेकर गए थे लेकिन कहीं पर उसे इलाज नहीं मिल सका था। परिजनों का आरोप है कि वह नोएडा के ईएसआइसी, शिवालिक, फोर्टिस, जेपी व जिला अस्पताल, ग्रेटर नोएडा के जिम्स व शारदा अस्पताल एवं गाजियाबाद के मैक्स अस्पताल में चक्कर काटते रहे, लेकिन किसी भी अस्पताल ने गर्भवती का उपचार नहीं किया। अस्पताल के गेट से ही उनको टरकाते रहे और इलाज के अभाव में महिला की मौत हो गई थी। इस मामले में तीन सदस्यीय जांच कमेटी ने अपनी जो रिपोर्ट दी थी उसके अनुसार ईएसआइसी अस्पताल में वेंटिलेटर की सुविधा होने के बावजूद गर्भवती महिला नीलम को वहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था जबकि उसे चिकित्सा उपलब्ध कराई जा सकती थी।
यह भी पढ़ें: एक ही दिन में अलग-अलग एनकाउंटर में 50 हजार के इनामी समेत दो बदमाश गिरफ्तार

सरकारी अस्पतालों के अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की गई है, जबकि निजी अस्पतालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने के आदेश दिए गए हैं, जिन्होंने उस महिला को इलाज से इनकार करने के लिए बेड उपलब्ध नहीं होने का बहाना बनाया था। इस मामले में दो दिन पहले ही नोएडा जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निलंबित कर दिया गया था और मामले के संबंध में एक नर्स और एक वार्ड ब्वॉय के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की गई थी।

Hindi News / Noida / गर्भवती महिला की मौत के मामले में बड़ी कार्रवाई, ESIC अस्पताल के Director पर गिरी गाज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.