इंटेलसिटी प्रोजेक्ट साइट के निर्माण को लेकर किया था अवैध खनन दादरी एसडीएम अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि कंपनी ने ग्रेटर
नोएडा के टेकजोन-4 में इंटेलसिटी प्रोजेक्ट साइट के निर्माण को लेकर अवैध खनन किया था। इसके चलते एडीएम वित्त ने तीन करोड़ की आरसी जारी की थी। प्रशासन ने पैसा जमा कराने का दबाव बनाया तो इन्होंने 21 मई को एक चेक दिया। खाते में पैसा नहीं होने की वजह से चेक बाउंस हो गया। इसके बाद इनकी साइट को सील कर दिया गया। इस तरह अपराध करने पर राजस्व विभाग की टीम लगातार कंपनी के डायरेक्टरों की तलाश में जुटी थी। कंपनी के किसी अधिकारी का पता नहीं चल पा रहा था। एक सूचना पर टीम ने छापा मर कर कंपनी निदेशक मनोज चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद मनोज चौधरी को हवालात में बंद कर दिया गया है। एसडीएम दादरी का कहना है की अगर बिल्डर के द्वारा पैसे नहीं दिए जाते हैं तो बिल्डर को 14 दिन तक हिरासत में रखा जाएगा।