scriptVideo: तीन करोड़ का बकाया न चुकाने पर इस बड़े बिल्‍डर को किया जेल में बंद | Escort Project Private Limited Company Director Arrested In Noida | Patrika News
नोएडा

Video: तीन करोड़ का बकाया न चुकाने पर इस बड़े बिल्‍डर को किया जेल में बंद

एस्कॉर्ट प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक पर बकाया हैं तीन करोड़ रुपये

नोएडाNov 29, 2018 / 11:15 am

sharad asthana

Noida Builder

तीन करोड़ का बकाया न चुकाने पर इस बड़े बिल्‍डर को किया जेल में बंद

नोएडा। राजस्व बकाया वसूली के लिए जिला प्राशसन ने बकायेदारों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। एस्कॉर्ट प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक मनोज कुमार चौधरी को तीन करोड़ रुपये का राजस्व बकाया न भरने पर तहसील की हवालात में बंद कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें

Video: यूपी के इस जिले में 35 मिनट तक पुलिस और अनिल दुजाना गैंग के बीच हुई फायरिंग, तीन बदमाश व एक सिपाही घायल

इंटेलसिटी प्रोजेक्ट साइट के निर्माण को लेकर किया था अवैध खनन

दादरी एसडीएम अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि कंपनी ने ग्रेटर नोएडा के टेकजोन-4 में इंटेलसिटी प्रोजेक्ट साइट के निर्माण को लेकर अवैध खनन किया था। इसके चलते एडीएम वित्त ने तीन करोड़ की आरसी जारी की थी। प्रशासन ने पैसा जमा कराने का दबाव बनाया तो इन्होंने 21 मई को एक चेक दिया। खाते में पैसा नहीं होने की वजह से चेक बाउंस हो गया। इसके बाद इनकी साइट को सील कर दिया गया। इस तरह अपराध करने पर राजस्व विभाग की टीम लगातार कंपनी के डायरेक्टरों की तलाश में जुटी थी। कंपनी के किसी अधिकारी का पता नहीं चल पा रहा था। एक सूचना पर टीम ने छापा मर कर कंपनी निदेशक मनोज चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद मनोज चौधरी को हवालात में बंद कर दिया गया है। एसडीएम दादरी का कहना है की अगर बिल्डर के द्वारा पैसे नहीं दिए जाते हैं तो बिल्डर को 14 दिन तक हिरासत में रखा जाएगा।

Hindi News / Noida / Video: तीन करोड़ का बकाया न चुकाने पर इस बड़े बिल्‍डर को किया जेल में बंद

ट्रेंडिंग वीडियो