नोएडा

एक ही दिन में अलग-अलग एनकाउंटर में 50 हजार के इनामी समेत दो बदमाश गिरफ्तार

Highlights:
-दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है
-एक मुठभेड़ थाना सेक्टर-39 क्षेत्र में हुई
-दूसरी मुठभेड़ थाना सेक्टर-20 क्षेत्र में हुई

नोएडाJun 12, 2020 / 01:27 pm

Rahul Chauhan

firing.jpg

,,

नोएडा। शहर में पुलिस और बदमाशों में जोन के सर्किल वन में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए एनकाउंटर में गोली लगने से 50 हज़ार के इनामी समेत दो बदमाश घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां महामाया फ्लाईओवर के पास पुलिस मुठभेड़ में लोनी का कुख्यात बदमाश हरेंद्र खड़खड़ी का भाई संजीव खड़खड़ी गिरफ्तार हुआ तो वहीं सेक्टर-8 में मोबाइल लूट कर भाग रहे बदमाश को पुलिस ने दबोच लिया। दोनों बदमाशों को एक-एक गोली लगी है। इनके पास से दो बाइक, तमंचे-कारतूस बरामद किए गए हैं।
यह भी पढ़ें
फूफा की बहन से हिस्ट्रीशीटर के थे अवैध संबंध, मारपीट से परेशान भाई ने कर दी हत्या

पुलिस ने कुख्यात बदमाश संजीव खड़खड़ी को गिरफ्तार किया है। जिसकी तलाश नोएडा, गाजियाबाद की पुलिस को काफी लंबे समय से थी। इस पर करीब दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। लोनी से लूट, हत्या और रंगदारी के मामले में फरार चल रहा था। इस पर इन्हीं मामलों को देखकर 50 हज़ार का इनाम घोषित किया गया था। नोएडा जोन फर्स्ट के एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार रात को थाना 39 क्षेत्र में सेक्टर-37 चौराहे पर पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। तभी बाइक सवार एक युवक को रोकने का प्रयास किया तो वह पुलिस वालों को धक्का देकर भाग निकला। पुलिस ने चारों तरफ से कांबिंग अभियान चलाया तो बाइक सवार बदमाश महामाया फ्लाईओवर के पास एक्सप्रेस-वे की सर्विस लेन से भागने लगा। खुद को घिरता देख उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो बदमाश के पैर में गोली लगी। घायल संजीव खड़खड़ी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें
UP Police ने गृह मंत्रालय से पूछा, अब विदेशी जमातियों का क्या करें

https://youtu.be/emDI75pi7oI
पुलिस और बदमाशों के बीच दूसरा एंकाउंटर भी जोन के सर्किल वन के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र में तब हुआ जब रात को इमरान ने सेक्टर- 8 में एक युवक से मोबाइल लूट लिया। इसकी सूचना मिलते ही कोतवाली सेक्टर -20 पुलिस की टीम ने पीछा किया और सेक्टर- 8 में घेर लिया। तभी बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की तो इमरान के पैर में गोली लगी। इमरान को भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इससे लूटा हुआ मोबाइल, बाइक, तमंचा बरामद किया है। नोएडा और आसपास के इलाकों में इस पर एक दर्जन से ज्यादा लूट के मुकदमे दर्ज हैं।

Hindi News / Noida / एक ही दिन में अलग-अलग एनकाउंटर में 50 हजार के इनामी समेत दो बदमाश गिरफ्तार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.