scriptदिन निकलते ही पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, गोली लगने से दो बदमाश घायल | encounter between police and criminal | Patrika News
नोएडा

दिन निकलते ही पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, गोली लगने से दो बदमाश घायल

Highlights:
-प्रमोद उर्फ राजू उर्फ कृष्णा और आकाश उर्फ दाढ़ी गिरफ्तार
-इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया
-बदमाशों पर एक दर्जन लूट के मुकदमे दर्ज हैं

नोएडाJun 27, 2020 / 02:14 pm

Rahul Chauhan

m.jpeg
नोएडा। थाना सेक्टर 20 पुलिस और बदमाशों के बीच शनिवार तड़के मुठभेड़ हो गई। जिसमें गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बदमाशों के पास से चोरी की मोटरसाइकिल, एक लाइसेंसी बंदूक, 26 कारतूस, 15 बोर का तमंचा और खोखा बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसा येर दोनों बदमाश बड़े ही शातिर किस्म के अपराधी हैं और उनकी तलाश काफी दिनों से की जा रही थी।
यह भी पढ़ें

Corona Virus को देखते हुए Visitors के लिए भी बंद हुए दारुल उलूम देवबंद के दरवाजे

पुलिस मुठभेड़ में घायल प्रमोद उर्फ राजू उर्फ कृष्णा और आकाश उर्फ दाढ़ी को पुलिस की कस्टडी में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि दोनों ही शातिर किस्म के लुटेरे हैं और कुछ दिनों पहले सेक्टर नौ स्थित एक कंपनी में लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इन बदमाशों पर एक दर्जन लूट के मुकदमे दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें

सांसद फजलुर्रहमान के परिजनों के भी लिए जा रहे सैंपल, सांसद ने लिखा थैंक्यू डॉक्टर

एडिशनल डीसीपी ने बताया कि पुलिस मुखबिर से सूचना मिली थी बाइक सवार दो बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के लिए शहर में घूम रहे हैं। सूचना के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी और सैक्टर 15 के गंदे नाले के पास बाइक पर आ रहे हैं, 2 संदिग्धों को देखकर पुलिस ने उन्हें रोक कर पूछताछ करनी चाही, इस पर बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगे, पुलिस ने जब रोकने की प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गई फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई और वे गिर गये। पुलिस ने उन्हें मौके पर ही दबोच लिया और इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
उन्होंने बताया कि प्रमोद उर्फ राजू उर्फ कृष्णा और आकाश उर्फ दाढ़ी दोनों ही बड़े शातिर किस्म के अपराधी हैं और एक दर्जन से ज्यादा लूट चोरी डकैती की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। चोरी की मोटरसाइकिल, एक लाइसेंसी बंदूक, 26 कारतूस, 15 बोर का तमंचा और खोखा बरामद किया गया है।

Hindi News / Noida / दिन निकलते ही पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, गोली लगने से दो बदमाश घायल

ट्रेंडिंग वीडियो