पुलिस मुठभेड़ में घायल प्रमोद उर्फ राजू उर्फ कृष्णा और आकाश उर्फ दाढ़ी को पुलिस की कस्टडी में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि दोनों ही शातिर किस्म के लुटेरे हैं और कुछ दिनों पहले सेक्टर नौ स्थित एक कंपनी में लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इन बदमाशों पर एक दर्जन लूट के मुकदमे दर्ज हैं।
एडिशनल डीसीपी ने बताया कि पुलिस मुखबिर से सूचना मिली थी बाइक सवार दो बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के लिए शहर में घूम रहे हैं। सूचना के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी और सैक्टर 15 के गंदे नाले के पास बाइक पर आ रहे हैं, 2 संदिग्धों को देखकर पुलिस ने उन्हें रोक कर पूछताछ करनी चाही, इस पर बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगे, पुलिस ने जब रोकने की प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गई फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई और वे गिर गये। पुलिस ने उन्हें मौके पर ही दबोच लिया और इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
उन्होंने बताया कि प्रमोद उर्फ राजू उर्फ कृष्णा और आकाश उर्फ दाढ़ी दोनों ही बड़े शातिर किस्म के अपराधी हैं और एक दर्जन से ज्यादा लूट चोरी डकैती की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। चोरी की मोटरसाइकिल, एक लाइसेंसी बंदूक, 26 कारतूस, 15 बोर का तमंचा और खोखा बरामद किया गया है।