वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें-पुलिस पर लगा थर्ड डिग्री देने का आरोप, जांच के आदेश
पुलिस ने जारी कर दिया यह फरमान
पुलिस ने र्इद उल अजहा से पहले प्रतिबंधित पशुआें को बाड़े में कैद करने के निर्देश जारी कर दिए है। साथ ही कहा है कुर्बानी को लेकर भी गाइडलाइन जारी की है। यह बात नोएडा पुलिस ने ग्रेटर नोएडा के अलग अलग थाने कासना, सूरजपुर, दादरी, दनकौर, जेवर आैर जारचा समेत विभिन्न थानों में पीस कमेटियाें की बैठक की। इसमें पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे। जिसमें उन्होंने आदेश जारी किया कि कोर्इ भी कुर्बानी खुली जगह में नहीं जाएगी। कुर्बानी देने के लिए किसी बंद जगह को चुना जाए। वहीं प्रतिबंधित जानवरों को पालने वाले लोगों को अपने जानवरों को वाड़ो में बंद करने की व्यवस्था करने के आदेश दिये।
बड़ी खबरः इस कांग्रेस नेता ने अटल बिहारी वाजपेयी की श्रद्धांजली के दौरान कहे अपशब्द, पुलिस ने किया गिरफ्तार!
इन सब बातों का भी रखना होगा ध्यान
इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों ने बैठक के दौरान कहा कि कुर्बानी बंद जगह में देने के साथ ही जानवरों के अवशेष को गड्ढे में दबाने का इंतजाम करें। इसके साथ ही गोश्त को ढक कर ले जाये। इसके साथ ही पुलिस की आेर से र्इद से लेकर रक्षाबंधन तक के त्योहार को लेकर पुलिस सुरक्षा आैर गश्त बढ़ा दी गर्इ है।शहर में जगह जगह पुलिस पीसीआर के साथ ही पीकेट गश्त पर रहेगी।इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों ने नोएडा से लेकर ग्रेटर नोएडा के सभी थानों में पीस बैठक की गर्इ।