Egg Price Egg Price Today (20th December 2021): अगर बात करें पिछले महीने नवंबर की तो अंडों की बिक्री में भारी गिरावट देखने को मिली थी। बिक्री में प्रति दिन के हिसाब से 35 लाख अंडों की कमी देखने को मिली। हालांकि दिसंबर की शुरुआत के बाद से रोजाना की मांग में 40 लाख अंडे का इजाफा हुआ हैं। एग्स एसोसिएशन से जुड़े लोगों ने बताया कि वर्तमान में प्रतिदिन 78 लाख अंडे बेचे जा रहे हैं। अब मांग स्थिर होने लगी हैं। इसलिए अनुमान है कि दिसंबर के अंत तक दरें यही रहेंगी।
Egg Rate Today Noida
कोरोना काल के दौरान खुदरा विक्रेताओं की ओर से मांग में भारी वृद्धि हुई थी। रोजाना 80 से 90 लाख अंडे बिकते थे। अगर बात करें उत्तर प्रदेश के नोएडा की तो आज सोमवार 20 दिसंबर को यहां पर अंडों का थोक भाव 573 रुपये हो गया है। वहीं, खुदरा बाजार में अंड़ें 639 रुपये और सुपर मार्केट में 675 रुपए में बिक रहे हैं। वहीं रविवार 19 दिसंबर को भी थोक बाजार में 573 रुपये रहा। तो वहीं, खुदरा बाजार में भी अंड़ें 639 रुपये और सुपर मार्केट में 675 रुपए में बिकें।Egg Rate Today Varanasi
कोरोना काल में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के कारण अंडे की मांग बढ़ी थी। अगर यूपी के वाराणसी शहर की बात करें तो अंड़ें की आज सोमवार 20 दिसंबर को थोक बाजार में 557 रुपए में बिक रहे हैं। इसके अलावा खुदरा बाजार में 557 रुपए बिक रहा है तो वहीं सुपर मार्केट में 557 रुपए अंडा बिक रहा है।