यह भी पढ़ें
19 साल तक महल में रखा रहा था नवाब खानदान की बेगम का शव, जानिए क्यों
इसी तरह का मामला उत्तर प्रदेश विधानसभा के दौरान नोएडा समेत वेस्ट यूपी के जिलों में भी सामने आया था। जहां पर भारी संख्या में लोग इसी वजह से वोट नहीं डाल पाए थे कि वह अपने शहर में नहीं थे। लेकिन, जल्द ही ऐसे लोग भी अपना वोट डाल सकेंगे और इन्हें वोट डालने के लिए कहीं जाना भी नहीं पड़ेगा। कारण, चुनाव आयोग जल्द ही इस तरह की प्रणाली लेकर आने वाली है जिसके जरिए वोटर देश के किसी भी हिस्से में रहकर अपना वोट डाल सकेगा। एक मीडिया हाउस के कार्यक्रम में बुधवार को शामिल होने पहुंचे मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि चुनाव आयोग भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, चेन्नई के साथ मिलकर एक ब्लॉकचेन प्रणाली विकसित करने पर काम कर रहा है। जिसके जरिए व्यक्ति देश के किसी भी हिस्से में रहकर अपने रजिस्टर्ड क्षे्र में अपना वोट डाल सकेंगे। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में ब्लॉकचेन प्रणाली लागू की जाएगी ऐसी उन्हें उम्मीद है।
यह भी पढ़ें