नोएडा

BIG BREAKING: भूकंप से फिर दहली धरती, इन इलाकों में महसूस हुए तेज झटके

इसका केंद्र हिंदूकुश पर्वत में था। जिसकी तिव्रता रिएक्टर स्केल पर 6.4 दर्ज की गई।

नोएडाFeb 02, 2019 / 06:03 pm

Rahul Chauhan

BIG BREAKING: भूकंप से फिर दहली धरती, इन इलाकों में महसूस हुए तेज झटके

नोएडा। भूकंप से तेज झटकों से शनिवार को एक बार फिर धरती दहल उठी। जिसके चलते सभी लोग अपने-अपने घरों व दफ्तरों से बाहर दौड़ पड़े। भूकंप के ये झटके दिल्ली-एनसीआर में महसूस किए गए। वहीं इसका केंद्र हिंदूकुश पर्वत में था। जिसकी तिव्रता रिएक्टर स्केल पर 6.4 दर्ज की गई। हालांकि इस बीच किसी तरह की दुर्घटना की कोई खबर नहीं है।
यह भी पढ़ें

प्रसिद्ध अभिनेत्री का गंभीर आरोप, बोलीं- मुझ पर तेजाब से हमला कराना चाहते थे आजम खान

वहीं भूकंप के झटके महसूस होते ही नोएडा समेत दिल्ली-एनसीआर में सभी लोग अपने-अपने घरों व दफ्तरों से बाहर दौड़ पड़े। नोएडा में सेक्टर-142 स्थित एक दफ्तर में काम करने वाले नितिन श्रमा ने बताया कि हम लोग अपने-अपने कार्यों में जुटे हुए थे। तभी दफ्तर के चपरासी ने आकर सवाल किया कि भूकंप आया है क्या। जिसके बाद सभी कर्मचारी पहले सोच में पड़ गए और कुछ ही सैंकेंड्स में सभी लोग बाहर की तरफ दौड़ पड़े।

Hindi News / Noida / BIG BREAKING: भूकंप से फिर दहली धरती, इन इलाकों में महसूस हुए तेज झटके

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.