नोएडा

NOIDA-NCR में आए भूकंप के तेज झटके, घर और ऑफिस से बाहर आ गये लोग

Highlights

नोएडा में भी भूकंप के तेज झटकों से लोगों में मची अफरा-तफरी
ऑफिस और घरों से बाहर सड़कों पर आ गये लोग
नुकसान की कोई खबर नहीं

नोएडाDec 20, 2019 / 05:52 pm

Nitin Sharma

नोएडा। दिल्ली-एनसीआर के (NOIDA) नोएडा में शुक्रवार शाम अचानक से (EarthQuake) तेज भूंकप के झटके आने से हड़कंप मच गया। अचानक (EarthQuake) भूकंप के झटके महसूस होने पर लोग घर और (OFFICE) ऑफिस से बाहर आकर खड़े हो गये। उधर बच्चों में भी उथल-पुथल मच गई। हालांकि शहर में कही कोई जनहानि और धनहानि की सूचना नहीं है।

CAA/NRC: बंद के ऐलान के बाद पुलिस-प्रशासन ने 155 लोगों को पकड़ा, 600 को रेड कार्ड किया जारी

इस तीव्र गति से आये थे भूकंप के झटके

शुक्रवार शाम करीब सवा पांच बजे दिल्ली-एनसीआर समेत नोएडा में 6.8 की तीव्र गति से भूकंप आया था। (EarthQuake) भूकंप से हड़कंप मच गया। भूकंप के जोरदार झटके आने पर काम कर रहे लोग ऑफिस छोड़कर सड़कों पर पहुंच गये। उधर घरों और सोसायटी में रहने वाले लोग भी बाहर आ गये। गनीमत रही कि इन भूकंप के झटकों से शहर में किसी भी तरह की कोई जन हानि और धनहानि नहीं हुई। भूकंप का केंद्र अभी तक पता नहीं लगा सका है। इससे पहले तीन माह पूर्व नोएडा में भूकंप के झटके महसूस किये जा चुके है।

Hindi News / Noida / NOIDA-NCR में आए भूकंप के तेज झटके, घर और ऑफिस से बाहर आ गये लोग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.