1. बोटेनिकल गार्डन (Botanical Garden) नोएडा सेक्टर-37 स्थित बोटेनिकल गार्डन वनस्पति उद्यान के लिए मशहूर है। बता दें कि बोटेनिकल गार्डन को 1997 में आम लोगों के लिए खोला गया था। 163.79 एकड़ में फैले इस उद्यान में पौधों की विभिन्न लुप्तप्राय प्रजातियां मौजूद हैं। यहां करीबन 900 प्रजातियों के 10,500 पौधे हैं। बोटेनिकल गार्डन में एक बीज बैंक भी बनाया गया है, जिसमें करीब 269 पौधों के बीज संरक्षित हैं। यदि आप खिले हुए फूलों की सुगंध व सुंदरता को देखना चाहते हैं तो यहां जरूर आएं।
2. वर्ल्ड ऑफ वंडर वाटर पार्क (Word of wonder)
2. वर्ल्ड ऑफ वंडर वाटर पार्क (Word of wonder)
नोएडा सेक्टर-38ए स्थित वर्ल्ड ऑफ वंडर वाटर पार्क शहर का सबसे बड़ा मनोरंजन पार्क है। यहां गर्मियों में लोगों की खासी भीड़ जुटती है। यहां नहाने के साथ लजीज व्यंजनों की भी खास व्यवस्था है। यहां वाॅटर पार्क में नहाने के साथ डीजे का भी इंतजाम रहता है। इसके पूल एकदम आधुनिक हैं। इसके साथ ही यहां साफ-सफार्इ का भी बेहतर इंतजाम है। इस पार्क में नोएडा ही नहीं दिल्ली से भी बच्चों से लेकर बुजुर्ग गर्मियों में पहुंचते हैं।
3. इस्कॉन मंदिर (Iskcon temple)
3. इस्कॉन मंदिर (Iskcon temple)
महाराजा अग्रसेन मार्ग सेक्टर-33 स्थित इस्कॉन मंदिर देशभर के भगवान कृष्ण के अनुयायियों के बीच प्रसिद्ध है। इस मंदिर में आकर आपकों अद्भुत शांति का अहसास होगा। इस्कॉन मंदिर परिसर में साफ-सफार्इ का खास ध्यान रखा जाता है। यहां भारत ही नहीं विदेशों से भी श्रद्धालु पहुंचते हैं। यहां रोजाना विशेष रूप से भंडारे का भी आयोजन किया जाता है।
4. द ग्रेट इंडिया पैलेस मॉल (The great india place mall)
4. द ग्रेट इंडिया पैलेस मॉल (The great india place mall)
नोएडा के सेक्टर-38-ए स्थित द ग्रेट इंडिया पैलेस मॉल को उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े माॅल्स में गिना जाता है। इस माॅल में विभिन्न शाॅप्स के साथ कर्इ ब्रांडों के शोरूम हैं। यहां आने वाले लोगों के एक छत के नीचे शाॅपिंग से लेकर व्यंजनों की एक से एक वैराइटी मिल जाएगी। यहां कई डिस्कोथेक के साथ-साथ मूवी हॉल भी हैं। इसे GIP के नाम से भी जाना जाता है।
5. नोएडा गोल्फ कोर्स (Golf course) नोएडा के सेक्टर-38 स्थित गोल्फ कोर्स इतना प्रसिद्ध है कि इसके नाम पर ब्ल्यू लाइन पर अपना मेट्रो स्टेशन भी है। इस गोल्फ कोर्स में स्टेलर कोर्स के अलावा अन्य सुविधाओं के साथ-साथ रम्मी कमरे और पूल टेबल का भी लुत्फ उठाया जा सकता है। गोल्फ कोर्स छुट्टियां बिताने और लक्जरी स्टाइल में कुछ समय बिताने के लिए एक अच्छा स्थान है।
6. बौद्ध इंटरनेशनल सर्किट (Buddha international circuit) ग्रेटर नोएडा के दनकौर स्पोट्र्स सिटी स्थित बौद्ध अंतरराष्ट्रीय सर्किट देश का पहला सर्किट है। मूलरूप से इसे कार रेसिंग के लिए बनाया गया था, लेकिन अब यहां संगीत समारोहों का भी आयोजन किया जाता है। यहां आकर आपको विदेश आने जैसा अहसास होगा। यह करीब 10 किलोमीटर में फैला हुआ है।
7. स्तूप आर्ट गैलरी (Stupa art gellery) नोएडा के सेक्टर-104 स्थित स्तूप आर्ट गैलरी कला प्रेमियों के लिए बेहद खास है। स्तूप आर्ट गैलरी में भारतीय कलाकारों की कला प्रदर्शित की गर्इ है। इस गैलरी से आप विभिन्न चित्रों की खरीदारी भी कर सकते हैं। गैलरी की सबसे खास बात यह है कि यह पेंटिंग को अनुकूलित करने की सुविधा भी देती है। नोएडा आएं तो एक बार संस्कृति और कला में एक अनुभव के लिए इस गैलरी में जरूर जाएं।
8. दलित प्रेरणा स्थल नोएडा (Rashtriya Dalit Prerna Sthal and Green Garden) नोएडा सेक्टर-95 में यमुना किनारे बनाया गया राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल और ग्रीन गार्डन पर्यटकों के आकर्षण का विशेष केंद्र है। छुट्टियों में इस पार्क में नोएडा के अलावा दिल्ली के साथ ही दूर-दराज के लोग भी सैर के लिए पहुंचते हैं। इस पार्क को तीन हिस्सों में बांटा गया है। यहां ऊंचे स्तंभ के साथ हाथी की मूर्तिया भी हैं। वहीं दलितों के लिए विशेष तौर पर मायावती, गौतमबुद्ध, भीमराव अंबेडकर और कांशीराम की मूर्तियां स्थापित हैं। पार्क के चारों तरफ फव्वारे के साथ 7600 पेड़ भी लगाएं गए हैं।
9. ओखला पक्षी अभ्यारण्य (Okhla Bird Sanctuary) नोएडा-दिल्ली सीमा पर स्थित ओखला पक्षी अभयारण्य लोगों के आकर्षण का विशेष केंद्र है। यहां दिल्ली-एनसीआर के अलावा दूर-दराज के लोग भी पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते हैं। यहां आप ट्रैफिक के शोर और भाग-दौड़भरी जिंदगी से अलग प्रकृति के साथ विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों को देखने का लुत्फ ले सकते हैं। बता दें कि यहां हर वर्ष विदेशी पक्षी भी पहुंचते हैं।
10. श्री गुरु द्रोणाचार्य मंदिर, दनकौर (Shri Guru Dronacharya Mandir , Dankaur) गौतमबुद्धनगर जिले के दनकौर स्थित श्री गुरू द्रोणाचार्य मंदिर हिंदुआें की आस्था का प्रमुख केंद्र है। बताया जाता है कि गुरु द्रोणाचार्य का यह मंदिर भारत का एकमात्र मंदिर है। यहां गुरु द्रोणाचार्य की प्रतिमा भी स्थापित है, जिसे एकलव्य ने अपने हाथों से बनाया था आैर उसी को साक्षी मानकर एकलव्य ने धनुर्विद्या प्राप्त की थी। मंदिर परिसर के पास गुरु द्रोण तालाब भी है। यहां हर वर्ष श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर एक बड़े मेले का भी आयोजन किया जाता है।