यूपी में कब-कब है ड्राई डे
अगले महीने प्रदेश में तीन दिन शराब की दुकानें बंद रहने की घोषणा की गई है। इन तीन दिनों में महात्मा गांधी की जयंती पर यानी दो अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश, 12 अक्टूबर को दशहरा के मौके पर और 17 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती पर शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इसके अलावा प्रदेश के कुछ जिलों में ड्राई डे पांच दिनों तक रहेगा।यूपी के इन जिलों में 5 दिन का होगा ड्राई डे
दरअसल हरियाणा में अगले महीने विधानसभा चुनाव हैं। यहां पांच अक्टूबर को मतदान और 8 अक्टूबर को मतगणना है। हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए पड़ोसी प्रदेश की सीमा से सटे जिले गौतमबुद्ध नगर यानी नोएडा सहारनपुर, शामली, बागपत, अलीगढ़ और मथुरा जैसे जिलों में शराब की दुकानें बंद रखने का आदेश दिया गया है। यह भी पढ़ें