नोएडा

Documents for NRC: अगर आपके पास हैं ये 9 दस्तावेज, तो भारत के नागरिक हैं आप

Highlights:
-लोगों में NRC के लिए दिखाए जाने वाले दस्तावेजों को लेकर तरह-तरह के भ्रम हैं (documents required for nrc)
-इस बाबत पत्रिका ने अधिवक्ता से जानकारी हासिल की
-अगर लोगों के पास नौ दस्तावेजों में कुछ भी होगा तो उसका नाम NRC में आसानी से दर्ज हो जाएगा

नोएडाDec 21, 2019 / 03:35 pm

Rahul Chauhan

नोएडा। केंद्र सरकार द्वारा नागरिकं संशोधन एक्ट (Citizenship Amendment Act) बनाया गया है। जिसके बाद से देशभर में CAA और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (The National Register of Citizens) का जमकर विरोध हो रहा है। वहीं इसके लिए कई जिलों में हिंसक प्रदर्शन (Violent Protest against CAA and NRC) भी हुए हैं। जिनमें कई लोगों की मौत भी हो चुकी है और करोड़ों रुपये की सरकारी संपत्ति (Government Property Damaged) को भी नुकसान हुआ है। (documents required for nrc)
यह भी पढ़ें

मेरठ में हिंसक प्रदर्शन में तीन की मौत, RAF जवान को लगी गोली, पुलिसकर्मियों को बनाया बंधक!

इस सबके बीच लोगों में एनआरसी (NRC) के लिए दिखाए जाने वाले दस्तावेजों को लेकर तरह-तरह के भ्रम हैं। इस बाबत पत्रिका ने अधिवक्ता से जानकारी हासिल की। जिनमें मुताबिक अगर लोगों के पास नौ दस्तावेजों में कुछ भी होगा तो उसका नाम एनआरसी में आसानी से दर्ज हो जाएगा।
अधिवक्ता ओमकार शर्मा के मुताबिक सोशल मीडिया से लेकर नुक्कड़ व चौराहों पर CAA और NRC को लेकर चर्चा है। लोग बातें करते नजर आ रहे हैं कि एनआरसी के लिए लोगों को क्या दस्तावेज दिखाने पड़ेंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए लोगों को बहुत ही आसान दस्तावेज दिखाने पड़ेंगे। क्योंकि यह नौ दस्तावेज ऐसे हैं जो लगभग सभी के पास होंगे और इनमें से किसी भी एक को भी दिखाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें

मेरठ में हिंसक हुआ प्रदर्शन, डीएम-एसएसपी का घेराव कर पथराव, जमकर हुई फायरिंग

ओमकार शर्मा बताते हैं कि भारतीय संविधान में विभिन्न अनुच्छेदों के जरिए नागरिकता को पारिभाषित किया गया है। वहीं समय समय पर इन अनुच्छेदों में संशोधन भी हुए हैं। संविधान के अनुच्छेद 5 से लेकर 11 तक नागरिकता को पारिभाषित करते हैं। अनुच्छेद 11 नागरिकता के मसले पर संसद को कानून बनाने का अधिकार देता है। भारत में 1955 में नागरिकता को लेकर सिटीजनशिप एक्ट पास हुआ। इसमें अब तक चार बार 1986, 2003, 2005 और 2015 में संशोधन हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें

यूपी की ऐतिहासिक मस्जिद पर जोरदार प्रदर्शन, दीवार के नीचे दबकर कई प्रदर्शनकारी घायल

संशोधित नागरिकता कानून के मुताबिक अगर किसी भी व्यक्ति के पास निम्न दस्तावेज हैं तो वह भारत का नागरिक है। आइए जानते हैं उन दस्तावेजों के बारे में-

1. जमीन के दस्तावेज जैसे- बैनामा, भूमि के मालिकाना हक का दस्तावेज
2. राज्य के बाहर से जारी किया गया स्थाई निवास प्रमाण पत्र

3. भारत सरकार द्वारा जारी पासपोर्ट

4. किसी भी सरकारी प्राधिकरण द्वारा जारी लाइसेंस/प्रमाण पत्र

5. सरकार या सरकारी उपक्रम के तहत सेवा या नियुक्ति को प्रमाणित करने वाला दस्तावेज
6. बैंक/डाक घर में खाता

7. सक्षम प्राधिकार की तरफ से जारी किया गया जन्म प्रमाण पत्र

8. किसी भी बोर्ड/विश्वविद्यालयों द्वारा जारी शिक्षण प्रमाण पत्र

9. न्यायिक या राजस्व अदालत की सुनवाई से जुड़ा कोई दस्तावेज
असम में इस आधार पर हुई NRC प्रक्रिया

असम में बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर करने के लिए लागू की गई NRC में यह माना गया है कि वह शख्स भारत का नागरिक होने के योग्य है, जो ये साबित करता है कि वह या उसके पूर्वज 24 मार्च 1971 को या उससे पहले भारत में ही थे। 1971 को इसलिए आधार बनाया गया था क्योंकि इसी वर्ष भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद बांग्लादेश अलग देश बना था।

Hindi News / Noida / Documents for NRC: अगर आपके पास हैं ये 9 दस्तावेज, तो भारत के नागरिक हैं आप

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.