सेक्टर-27 स्थित कैंप ऑफिस पर मीडिया से बातचीत करते हुए डीएम ने कहा कि संगठित अपराध करने वाले लोगों के खिलाफ मुहिम 19 माह पहले शुरू की थी। अब तक 183 गिरोह के 711 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। डीएम ने कहा की जो भू-माफियाओं ने डूब क्षेत्र में कॉलोनिया काटी हैं, जिसमें 100 से अधिक रजिस्ट्री आती हैं, उनके ऊपर गैंगस्टर लगाया गया है। 11 बिल्डर्स के गैंग आईडेंटिफाई किए गए हैं, जिसमें से 40 बिल्डर्स पर गैंगस्टर लगाया गया है।
माइनिंग माफिया के खिलाफ गैंगस्टर लगाया गया है जिसमें से की 12 जो माइनिंग माफिया हैं, उनके खिलाफ लगाया गया है और दो खनन माफियाओं के खिलाफ रासुका के तहत भी कार्रवाई की गई है। साथ ही जो राशन माफिया है तीन लोगों पर गैंगस्टर लगाया गया है। डीएम ने बताया कि जिला प्रशासन ने धारा 14 के तहत 80 गैंगस्टरों की संपत्ति जब्त की है। उन्होंने बताया कि हमने विकास प्राधिकरण, सब रजिस्ट्रार, एसडीएम, आयकर विभाग, संभागीय परिवहन विभाग, बैंक आदि में पत्र लिखकर गैंगस्टर एक्ट में शामिल लोगों की चल व अचल संपत्ति का ब्यौरा मांगा है।
डीएम ने बताया कि माफियाओं के खिलाफ आर्थिक व सामाजिक अभियान चलाया है। उन्होंने बताया कि एक तरफ जहां धारा 14 के तहत माफियाओं की चल-अचल संपत्ति जब्त की जा रही है, वहीं उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा भी कम की जा रही है।अपराध के रास्ते पैसे कमाने वाले अन्य लोगों की चल-अचल संपत्ति जिला प्रशासन जब्त करेगा।