यह भी पढ़ें
अस्पताल में भूख और दर्द से तड़पती रही होनहार छात्रा, 7वीं मंज़िल से कूदकर की ख़ुदकुशी गौरतलब है कि पिछले ही दिनों अस्पतालों की लापरवाही के चलते दो महिलाओं और एक मासूम की जान जा चुकी है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन पर लगातार सवाल उठाए जा रहे थे। जिसके चलते जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर द्वारा अस्पतालों पर सख्त एक्शन के लिए टीमों का गठन किया गा है। इस बाबत जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि सरकारी या प्राइवेट किसी भी अस्पताल में अगर इलाज से संबंधित कोई दिक्कत आती है तो लोग अपने क्षेत्र के जिम्मेदार अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। उनकी समस्या का समाधान तुरंत कराया जाएगा। यह भी पढ़ें
उद्योगों को भूमि आवंटित, 870 करोड़ का होगा निवेश, 5600 युवाओं को मिलेगा रोजगार इन नंबरों पर अधिकारियों से कर सकते हैं संपर्क -उमा शंकर-नगर मैजिस्ट्रेट नोएडा (नोएडा के लिए)- 8650912970 -राजीव राय-एसडीएम दादरी (दादरी तहसील में आने वाले एरिया के लिए)- 9980295105 -प्रसून द्विवेदी-एसडीएम सदर- 9971379223 -गुंजा सिंह-एसडीएम जेवर- ( जेवर क्षेत्र के लिए)-8171452016 -संजय मिश्रा-नगर मैजिस्ट्रेट, ग्रेटर नोएडा -9911950376