नोएडा

Diwali 2018: दिवाली पर करेंगे ये उपाय तो मां लक्ष्‍मी होंगी प्रसन्‍न

7 नवंबर 2018 यानी बुधवार को है Diwali या Deepavali का त्‍योहार, इन Totke या Upay के जरिए आपको हो सकता है धनलाभ

नोएडाNov 02, 2018 / 03:28 pm

sharad asthana

Diwali 2018: दिवाली पर करेंगे ये उपाय तो मां लक्ष्‍मी होंगी प्रसन्‍न

नोएडा। दिवाली (Diwali) या दीपावली (Deepavali) हिंदुओं का प्रमुख त्‍योहार है। इस दिन भगवान श्रीराम रावण का वध करके अयोध्‍या वापस आए थे। इस दिन पूरी अयोध्‍या रोशनी से जगमगा गई थी। इस बार दिवाली (Diwali) का त्‍योहार 7 नवंबर 2018 यानी बुधवार को पड़ रहा है। पंडित महेंद्र शर्मा का कहना है क‍ि इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने से घर में सुख और समृद्धि का आगमन होता है।
यह भी पढ़ें

Dhanteras 2018: धनतेरस पर इस समय से लग रहा है भद्रा, भूलकर भी न खरीदें कोई भी सामान

Diwali का Shubh Muhurt

पंडित महेंद्र शर्मा का कहना है क‍ि कार्तिक मास के कृष्‍ण पक्ष की अमावस्‍या को दिवाली (Diwali) का त्‍योहार मनाया जाता है। इस दिन भगवान गणेश और मां लक्ष्‍मी का पूजन किया जाता है। इससे घर में सुख व समृद्ध‍ि आती है। उनका कहना है क‍ि 7 नवंबर 2018 को शाम 6.30 बजे से रात 8.30 तक पूजा का शुभ मुहूर्त है। इस समय वृषभ लग्‍न होगा। गृहस्‍थ लोगों के लिए पूजा का यह सबसे उत्‍तम समय है। इस दिन कई लोग टोने व टोटके भी करते हैं। माना जाता है कि दिवाली (Diwali) की रात टोटके (Totke) करने से विपत्तियों का नाश होता है और धनलाभ होता है। कहा जाता है क‍ि इस दिन अगर गृहस्‍थ लोग कुछ उपाय कर लें तो उनके सभी कष्‍ट मिट जाते हैं।
यह भी पढ़ें

Diwali 2018: इस दिन मनाया जाएगा दिवाली का त्‍योहार, एक घंटे 56 मिनट का होगा शुभ मुहूर्त

Diwali के Totke और Upay

– दिवाली (Diwali) की शाम को साबुत उड़द, दही और स‌िंदूर लेकर पीपल की जड़ में रख दें। साथ ही एक दीपक भी जलाएं। इससे आय में वृद्धि हो सकती है।
– धन लाभ के ल‌िए शाम को बरगद के पेड़ की जटा में गांठ लगा दें। ध्‍यान रहें कि धन प्राप्ति के बाद इस गांठ को खोल देना चाहिए।

– रात अलमारी या तिजाेरी में हत्‍थाजोड़ी में स‌िंदूर लगाकर रखने से आय बढ़ती है और खर्चों में कमी आ सकती है।
– माना जाता है कि गन्ने की जड़ को लाल वस्‍त्र में लपेटकर उस पर स‌िंदूर और लाल चंदन लगाने के बाद अलमारी या तिजोरी में रखने से लाभ होता है।

– ऐसा माना जाता है क‍ि दिवाली की रात को तिजोरी या अलमारी में उल्लू की तस्वीर लगानी चाहिए। ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहेगी।
– दिवाली की रात को पूजा के समय गोमती चक्र को पूजा की थाली में रखकर देवी लक्ष्मी की पूजा करें। इसके बाद गोमती चक्र को अलमारी या त‌िजोरी में रख दें।

– पूजा के समय एकाक्षी नारियल की भी पूजा करें। इसे हमेशा मां लक्ष्मी के साथ पूजा स्‍थान में रखें।
– मां लक्ष्‍मी की पूजा में पीले रंग की कौड़‌ियों का प्रयोग करें।

– कहा जाता है क‍ि दिवाली के दिन पीपल के पत्ते पर कुमकुम लगाकर उस पर लड्डू रखें। उससे हनुमान जी को भोग लगानी चाहिए।
– दिवाली के अगले दिन तड़के चार बजे घर में सूप बजाना चाहिए। इससे नकारात्‍मक शक्तियां भागती हैं।

यह भी पढ़ें

Bhai Dooj 2018: इतनी तारीख को मनाया जाएगा भैया दूज, जानें पूजा विधि

Hindi News / Noida / Diwali 2018: दिवाली पर करेंगे ये उपाय तो मां लक्ष्‍मी होंगी प्रसन्‍न

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.