script‘एक शाम शहीदों के नाम’ अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में जुटे कई दिग्गज, देखें तस्वीरें | Patrika News
नोएडा

‘एक शाम शहीदों के नाम’ अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में जुटे कई दिग्गज, देखें तस्वीरें

नोएडा। सेक्टर-45 सदरपुर कालोनी स्थित डिलाईट पब्लिक स्कूल में एक शाम शहीदों के नाम अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें कई दिग्गज कवियों ने शिरकत की।

नोएडाFeb 10, 2021 / 04:40 pm

Rahul Chauhan

9e0ea7e7-9d03-4c4b-8f28-fc4c7695b952.jpeg
1/4

नोएडा। सेक्टर-45 सदरपुर कालोनी स्थित डिलाईट पब्लिक स्कूल में एक शाम शहीदों के नाम अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें कई दिग्गज कवियों ने शिरकत की।

714e3dd1-a4fc-4c4c-aa33-680e526bcfda.jpeg
2/4

इस दौरान देशभक्ति की कविताओं ने लोगों में जोश भर दिया और हर कोई भावुक भी नजर आया। शहीदों को याद कर सभी लोगों ने श्रद्धांजि भी दी।

f10690e5-d220-4024-81a7-a8146645cf6c.jpeg
3/4

कवियों को कार्यक्रम के दौरान सम्मानित भी किया गया। साथ ही कार्यक्रम में लोगों को जागरूक किया गया।

4acd1857-2bdd-419d-8ace-cee149183c33.jpeg
4/4

सम्मेलन के बारे में जानकारी देते हुए डिलाईट पब्लिक स्कूल के संचालक विनय चौहान ने बताया कि देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए वीरों की याद में सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें कई जाने-माने कवियों ने शिरकत की।

Hindi News / Photo Gallery / Noida / ‘एक शाम शहीदों के नाम’ अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में जुटे कई दिग्गज, देखें तस्वीरें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.