नोएडा

CAA Protest: दिल्‍ली जाने वालों के लिए जरूरी खबर, रूट डायवर्जन लागू, ये 15 मेट्रो स्‍टेशन किए गए बंद

Highlights

CAA के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन को देखते हुए उठाया गया कदम
कालिंदी कुंज जाने वाला Okhla अंडरपास बंद किया गया
Noida से Delhi जाने वाले वाहनों को DND टोल के रास्ते भेजा जा रहा

नोएडाDec 19, 2019 / 11:32 am

sharad asthana

नोएडा। नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन को देखते हुए नोएडा (Noida) से लगे दिल्‍ली (Delhi) के क्षेत्र में रूट डायवर्जन (Route Diversion) लागू किया गया था। इसको गुरुवार (Thursday) को भी जारी रखा गया है। इसके अलावा दिल्‍ली में 14 मेट्रो स्‍टेशनों (Metro Station) को बंद कर दिया गया है।
शाम को लगा डीएनडी पर जाम

कालिंदी कुंज (Kalindi Kunj) मार्ग पर यातायात कुछ दिन पहले बंद कर दिया गया था। यह गुरुवार को भी बंद रखने का फैसला लिया गया है। यह रूट बंद होने से बुधवार शाम को डीएनडी (DND) पर जाम लग गया। इस वजह से देर रात तक वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। ट्रैफिक पुलिस ने एडवायजरी जारी कर कहा है कि नोएडा से आने वाले लोग डीएनडी या अक्षरधाम वाले रास्ते का इस्‍तेमाल करें। मथुरा रोड (Mathura Road) से नोएडा के लिए आश्रम चौक, डीएनडी या लिंक रोड से जाया जा सकता है। कालिंदी कुंज जाने वाला ओखला अंडरपास बंद कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें

CAA Protest को देखते हुए Kairana के स्‍कूल में डीएम और एसपी ने चलाईं गोलियां- देखें वीडियो

दिल्‍ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया लेटर

पुलिस के अनुसार, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से कालिंदी कुंज से होकर दिल्ली जाने वाले वाहनों का रूट डायवर्ट किया गया है। उनको डीएनडी टोल के रास्ते भेजा जा रहा है। ओखला मेट्रो स्टेशन से पहले मेन रोड को बंद कर दिया गया है। वाहनों को दलित प्रेरणा स्थल के सामने से डीएनडी भेजा जा रहा है। एसपी ट्रैफिक अनिल कुमार झा का कहना है कि दिल्‍ली पुलिस की तरफ से लेटर जारी किया गया है। इसमें गुरुवार को भी रूट डायवर्जन जारी रहने की बात कही गई है। हालात सामान्‍य होने के बाद कालिंदी कुंज रूट को खोल दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें

Muzaffarnagar: Samajwadi Party का प्रदर्शन आज, 48 घंटे तक इंटरनेट बंद

ये मेट्रो स्‍टेशन हुए बंद

वहीं, प्रदर्शन को देखते हुए दिल्‍ली में 15 मेट्रो स्‍टेशनों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इनमें जामिया मिलिया इस्लामिया, जसोला विहार, शाहीन बाग, मुनिरका, लाल किला, जामा मस्जिद, चांदनी चौक, विश्वविद्यालय, पटेल चौक, लोक कल्याण मार्ग, उद्योग भवन, आईटीओ, प्रगति मैदान व खान मार्केट मेट्रो स्‍टेश्‍ ान पर ट्रेन नहीं रुकेगी। इन मेट्रो स्‍टेशनों को फिलहाल बंद कर दिया गया है। डीएम आरसी के ट्व‍िटर अकाउंट पर दी गई जानकारी के अनुसार, सेंट्रल सेक्रेट्र‍ियट मेट्रो स्‍टेशन पर भी एंट्री और एग्जिट बंद कर दी गई है। हालांकि, यहां पर इंटरचेंज होने के कारण ट्रेन बदली जा सकेंगी।

Hindi News / Noida / CAA Protest: दिल्‍ली जाने वालों के लिए जरूरी खबर, रूट डायवर्जन लागू, ये 15 मेट्रो स्‍टेशन किए गए बंद

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.