नोएडा

New liquor policy : शराब के शौकीनों के लिए बड़ी खबर… अब सस्ती शराब के साथ रातभर टकराएंगे जाम, बस करना होगा ये काम

Liquor policy of delhi : दिल्ली एनसीआर में शराब के शौकीन को सस्ती शराब के बाद दिल्ली सरकार रात भर जाम से जाम टकराने का तोहफा देने जा रही है। जिसके तहत बार संचालकों तड़के तीन बजे तक शराब परोसने सकेंगे। इसका फायदा दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद और नोएडा के लोगों को भी मिलेगा।

नोएडाMay 08, 2022 / 05:51 pm

lokesh verma

Liquor policy of delhi government : दिल्ली एनसीआर में शराब का शौक फरमाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब शराब के शौकीन रात भर जाम से जाम टकरा सकेंगे। क्योंकि दिल्ली सरकार नीतिगत फैसला लेते हुए बार संचालकों को तड़के तीन बजे तक शराब परोसने की अनुमति देने जा रही है। इसका यूपी के लोगों को भी बड़ा फायदा होगा। एक वह कुछ दूरी तय कर सस्ती शराब गटक सकेंगे। इसके साथ ही समय की भी कोई पाबंदी नहीं रहेगी। दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद और नोएडा समेत हापुड़ और मेरठ के शराब के शौकीन भी इसका लाभ उठा सकेंगे। अक्सर देखा जाता है कि यूपी में शराब महंगी होने के कारण नोएडा और गाजियाबाद के लोग दिल्ली का रुख करते हैं।
नई आबकारी नीति 2021-22 के तहत अब दिल्ली के सभी वार्डों में शराब के ठेके खुल रहे हैं। दिल्ली को कुल 32 जोन में बांटकर 849 लाइसेंस का आवंटन किया गया है। हर जोन में बड़ी संख्या में शराब की दुकानें खुल रही हैं। इस तरह अब दिल्ली के हर जोन में शराब बेहद आसानी से उपलब्ध है। खासतौर से यूपी बॉर्डर से सटे इलाके की दुकनों पर ज्यादा भीड़ देखी जा रही है। चाहे वह नोएडा का अशोक नगर हो या लोनी या फिर गाजियाबाद-दिल्ली बॉर्डर। यहां सख्ती के बावजूद अधिकतर यूपी वालों की भीड़ रहती है। जिसका सीधा नुकसान यूपी सरकार को होता है।
यह भी पढ़ें- हथियारों के शौकीन ध्यान दें… अब इन लोगों को सरेंडर करने होंगे लाइसेंस, तैयार की जा रही सूची

दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर चेकिंग के बावजूद यूपी आ रही दिल्ली की शराब
नई आबकारी नीति के तहत दिल्ली में शराब की दुकानों का साइज भी बढ़ाया गया है। इससे शराब की स्टोरेज के साथ स्पेस भी काफी बढ़ गया है। इतना ही नहीं लाइसेंसधारी मोबाइल ऐप के माध्यम से शराब की होम डिलीवरी कर रहे हैं। बता दें कि यूपी के लोग दिल्ली की शराब पर अधिक भरोसा करते हैं। इसलिए दिल्ली से शराब मंगाते या फिर लाते हैं। हालांकि दिल्ली यूपी बॉर्डर पर आबकारी विभाग की टीम भी चेकिंग के लिए खड़ी रहती है।
दिल्ली के डबल ऑफर का यूपी वाले उठा रहे लाभ

बता दें कि दिल्ली में शराब और बीयर की दुकानों पर एक बोतल के साथ एक बोतल फ्री मिलने का ऑफर चलता रहता है। इसी सस्ती शराब को खरीदने के लिए नोएडा और गाजियाबाद के लोग अक्सर दिल्ली का रूख करते हैं। आबकारी विभाग की कार्रवाई में आए दिन लोग बॉर्डर पर पकड़े भी जा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद वह गैरकानूनी तरीके से शराब ला रहे हैं।
यह भी पढ़ें- यूपी के करोड़ों बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर, पूरे 27 घंटे ठप रहेगी बिजली विभाग की सेवा

यूपी के पियक्कड़ों को भी होगा फायदा

बताया जा रहा है कि जल्द ही दिल्ली सरकार बार संचालकों को तड़के तीन बजे तक शराब परोसने की अनुमति देने वाली है। इससे यूपी के पियक्कड़ों को भी एक ठिकाना मिल जाएगा। वह देर रात तलब लगने पर दिल्ली में जाकर शराब गटकेंगे।

Hindi News / Noida / New liquor policy : शराब के शौकीनों के लिए बड़ी खबर… अब सस्ती शराब के साथ रातभर टकराएंगे जाम, बस करना होगा ये काम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.