नोएडा

चक्रवाती तूफान ने मचाई भारी तबाही, ताश के पत्तों की तरह ढहे 2 दर्जन मकान, 20 लोग मलबे में दबे, देखें वीडियो-

नोएडा एनसीआर में आए चक्रवाती तूफान और ओलावृष्टि ने मचाई भारी तबाही

नोएडाFeb 08, 2019 / 09:32 am

lokesh verma

चक्रवाती तूफान और ओलावृष्टि ने मचाई भारी तबाही, ताश के पत्तों की तरह ढहे 2 दर्जन मकान, 20 लोग मलबे में दबे

नोएडा. नोएडा एनसीआर में गुरुवार को आए चक्रवाती तूफान और ओलावृष्टि ने काफी तबाही मचाई है। इस चक्रवाती तूफान और ओलावृष्टि के कारण ग्रेटर नोएडा के अली वरदीपुर गांव में हिंडन के डूब क्षेत्र में बने 24 कच्चे मकान गिर गए। इस तबाही के बाद मलबे में दबने से करीब 20 लोग घायल हो गए हैं। हालांकि किसी जनहानि की सूचना नहीं है। इस तूफान के कारण ग्रेटर नोएडा में 2 दर्जन से ज्यादा पेड़ जड़ से उखड़ कर धराशायी हो गए। वहीं नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर ओलावृष्टि के कारण कश्मीर जैसा नजारा देखने को मिला। इस कारण कई जगह यातायात बाधित हो गया।
यह भी पढ़ें

Alert: मौसम वैज्ञानिकों ने अगले 24 घंटे के लिए दी ये बड़ी चेतावनी, पहली बार देखेंगे इतना बदलाव

गुरुवार की रात आए तेज चक्रवाती तूफान और ओलावृष्टि ने अली वरदीपुर गांव में भारी तबाही मचाई है। यहां करीब दो दर्जन मकान ताश के पत्तों की तरह धराशायी हो गए। दरअसल, हिंडन डूब क्षेत्र में ये मकान मिट्टी और गारे से छत पर टीन और पटिया डालकर बनाया गया था, जो तूफान और ओलावृष्टि की मार को सहन नहीं कर पाए और भर-भराकर गिर पड़े। इन मकानों के मलबे में दबकर करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। कुछ मवेशियों को भी चोट आई हैं। 8 लोगों को ग्रेटर नोएडा के निम्स और 6 लोगों को नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि किसी जनहानि की सूचना नहीं है। इस तबाही में करीब दो दर्जन गरीब परिवार बेघर हो गए हैं।
यह भी पढ़ें- मौसम ने दिखाया अपना तांड़व, इन इलाकों में भारी बारिश से साथ हुई ओलावृष्टि, देखें वीडियो

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर एंबुलेंस फायर ब्रिगेड के साथ पहुंचे और लोगो को रेस्क्यू कर नोएडा और ग्रेटर नोएडा अस्पताल भेजना शुरू किया। जहां घायलों में चार की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं एक घायल को गंभीर स्थिति में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है।
इस तबाही के बाद प्रशासन लाख दावा करे कि उसने लोगों की मदद की है, लेकिन सच्चाई ये है कि प्रशासन अपने आशियाने से महरूम हो चुके लोगों के सिर ढकने के लिए एक तिरपाल तक मुहैया नहीं करा पाया है। हादसे के बाद परिवार के कुछ लोग अस्पताल में हैं तो बाकी लोग इस ठिठुरन भरी रात में अलाव के सहारे काटने के लिए विवश हैं।
मौसम विभाग ने फिर जारी की बड़ी चेतावनी, प्रशासन और किसानों की बड़ी बेचैनी, देखें वीडियो-

Hindi News / Noida / चक्रवाती तूफान ने मचाई भारी तबाही, ताश के पत्तों की तरह ढहे 2 दर्जन मकान, 20 लोग मलबे में दबे, देखें वीडियो-

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.