नोएडा

अगर आप हर किसी ई- मेल का दे रहे हैं रिप्लाई तो हो जाएं सावधान! नहीं तो आपका अकाउंट हो सकता है खाली

साइबर ठगी के आज कल कई मामले सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में नोएडा साइबर सेल ने लोगों को हर किसी के ई- मेल का रिप्लाई देने के लिए सावधान किया है।

नोएडाAug 08, 2024 / 07:50 pm

Anand Shukla

Cyber Cell: नोएडा में साइबर ठग लगातार लोगों को शिकार बना रहे हैं। कई अलग- अलग तरीके अपना कर वे लोगों से लाखों-करोड़ों रुपए की ठगी कर रहे हैं। साइबर थाने में अब कई ऐसे पीड़ित पहुंच रहे हैं, जिनको साइबर ठगों ने मेल भेजकर उन पर पोर्नोग्राफी से जुड़े वीडियो देखने का आरोप लगाया। जब लोगों ने मेल का जवाब दिया, तो ठगों ने पीड़ितों को अपना शिकार बना लिया।
साइबर सेल पुलिस ने लोगों को आगाह किया है कि अगर उन्होंने ऐसे मेल का रिवर्ट किया, तो उनसे ठगी हो सकती है। साइबर सेल की तरफ से बताया गया कि बीते कुछ दिनों से साइबर क्राइम करने वालों के द्वारा विभिन्न जांच एजेंसियों जैसे सीबीआई, आईबी और साइबर क्राइम इंडिया आदि की फर्जी मुहर लगाकर और अटेस्ट की सर्टिफाइड कॉपी बताकर लोगों को ईमेल करते हैं। उन पर इंटरनेट पर पोर्नाेग्राफी देखने का आरोप लगाया जाता है। यहां तक कि आईटी एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की बात भी कही जाती है।
सहायक पुलिस आयुक्त साइबर विवेक रंजन राय ने बताया कि यदि आपको इस प्रकार का कोई ईमेल प्राप्त होता है, तो तत्काल इसकी सूचना साइबर क्राइम थाना और साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दें। इस प्रकार के मैसेज और लिंक से सावधान रहने और बचने की जरूरत है।

इनकम टैक्स रिटर्न का ड्यू नहीं मिलने पर कर रहे थे ठगी

उन्होंने बताया कि अब साइबर ठग अलग-अलग तरीकों से ठगी कर रहे हैं। इससे पहले भी कई ऐसे मामले आए थे। इनमें इनकम टैक्स रिटर्न का ड्यू नहीं मिलने के मैसेज भेजे जा रहे थे और दिए गए लिंक पर क्लिक करते ही लोगों के साथ लाखों की ठगी हो रही थी।

Hindi News / Noida / अगर आप हर किसी ई- मेल का दे रहे हैं रिप्लाई तो हो जाएं सावधान! नहीं तो आपका अकाउंट हो सकता है खाली

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.