नोएडा

क्रेडिट-डेबिट कार्ड की तरह ही संभालकर रखें VOTER और PAN कार्ड, नहीं तो भरनी पड़ सकती है अनचाही EMI

Highlights

ठगी का शिकार होने के बाद ही लगेगा पता
रिटायर्ड आईओसी अधिकारी को ठगों ने लगाया चूना
पीडि़त को (EMI) ईएमआई भरने के लिए फोन आने पर लगा पता

नोएडाDec 16, 2019 / 06:51 pm

Nitin Sharma

DEMO

नोएडा। अगर आप भी सिर्फ (CREDIT-DEBIT CARD) क्रेडिट-डेबिट कार्ड संभालकर रखते हैं और वोटर आईडी व पैन कार्ड को ऐसे ही डाल देते हैं तो तुरंत अपनी इस आदत को बदल लें। कही ऐसा न हो कोई लोन (LOAN) ले ले और उसकी (EMI) किस्त आपको भरनी पड़े। इसकी वजह नोएडा में इंडिया ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) के रिटायर्ड अधिकारी से इसी तरह की ठगी होना है। ठगों ने उनके वोटर आईडी और पैन कार्ड का इस्तेमाल कर अलग-अलग जगहों से लोन व सामान ले लिया। पीडि़त को किस्त के लिए फोन आने पर लगा। शख्स को अपने साथ ठगी का पता लगा। पीडि़त ने मामले की शिकायत कोतवाली सेक्टर-24 पुलिस को दी है।

बच्चों में हुआ विवाद तो दूसरे पक्ष ने गोलियों से भूनकर ले ली युवक की जान- देखें वीडियो

फाइनेंस कंपनी का कॉल आने पर शख्स को लगा ठगी का पता

जानकारी के अनुसार, सेक्टर 34 की पवेलियन सोसायटी में (IOC) आईओसी से रिटायर्ड देवब्रत अपने परिवार के साथ रहते है। उनके अनुसार कुछ दिन पहले उनके पास एक (FINANCE COMPANY) फाइनेंस कंपनी से (CALL) कॉल आया । कॉल करने वाले कहा कि आप ने ऐमाजॉन से (SHOPPING) शॉपिंग की थी। उसकी (EMI) ईएमआई नहीं भरी है। यह सुनते ही देवब्रत चौंक गये। उन्होंने कंपनी को बताया कि उन्होंने कोई फाइनेंस या ईएमआई नहीं बनवाई है। इसके कुछ दिन बाद फिर से उनके पास बजाज फाइनेंस की तरफ से भी (CALL) कॉल किया गया। उन्होंने कहा कि बिग बाजार से 13 हजार की शॉपिंग की थी और उसकी ईएमआई नहीं जमा कर रहे हैं। उन्होंने (LEGAL NOTICE) लीगल नोटिस भेजने की भी धमकी दे दी।

अब बदल गया माेबाइल नंबर पोर्ट करने का नियम, आज से होगा लागू

वोटर आईडी और पैन कार्ड पर फोटो लगाकर की ठगी

उन्होंने आगे बातचीत की तो पता चला कि बरौला के पते पर लोन लिया गया है।जबकि वह सेक्टर-34 में रहते है। इस पर कंपनी का कर्मचारी लोन के दस्तावेज लेकर उनके घर पहुंच गया।इसमें पता चला कि देवब्रत की (VOTER CARD) वोटर आईडी और (PAN CARD) पैन कार्ड पर किसी ने लोन ले लिया, लेकिन उसमें (PHOTO) फोटो किसी और की लगी दी थी। इतना ही नहीं ठगों ने कई और कंपनियों से लोन और (Credit card) क्रेडिट कार्ड भी इन्हीं दस्तावेजों पर जारी करा लिये थे। जिसके बाद करीब 8 लाख रुपये की शॉपिंग कर ली गई। पीडि़ता की शिकायत पर साइबर क्राइम सेल मामले की जांच में जुट गई है।

Hindi News / Noida / क्रेडिट-डेबिट कार्ड की तरह ही संभालकर रखें VOTER और PAN कार्ड, नहीं तो भरनी पड़ सकती है अनचाही EMI

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.