जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने कहा कि नोएडा से दिल्ली आने जाने वाले लोगों का रैपिड टेस्ट कराया जाएगा। साथ ही उनका बॉडी टेंपरेचर भी लिया जाएगा। यदि कोई भी व्यक्ति कोविड पॉजिटिव निकलता है तो उसे नोएडा में दाखिल होने की इजाजत नहीं दी जाएगी। इसमें पुलिस का भी सहयोग लिया जाएगा। ऐसा करने से जनपद में कोविड फैलने से रोका जा सकेगा और समय पर केस सामने आने से इलाज भी जल्द कराया जा सकेगा।
अफवाहों पर न दें ध्यान उन्होंने कहा कि इस दौरान दिल्ली और नोएडा के बीच यातायात सामान्य ही रहेगा। यह फैसला समीपवर्ती क्षेत्रों में मामलों की वृद्धि के कारण लिया गया है। यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा के बिना ही आवागमन की अनुमति रहेगी और ट्रैफ़िक में रैंडम टेस्टिंग की कराई जाएगी। कुछ ही चयनित यात्रियों का परीक्षण किया जाएगा। सभी की जांच नहीं की जाएगी। इससे शहर में नियोक्ताओं और संगठनों को सलाह जारी करने में भी मदद मिलेगी। इस संबंध में लोग किसी अन्य संदेश या अफवाह पर ध्यान नहीं दें।
अस्पतालों के डायरेक्टरों संग होगी बैठक सुहास एलवाई ने कहा कि बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जनपद के सभी प्राइवेट व सरकारी कोविड-अस्पतालों के डायरेक्टरों संग बैठक कर उनसे भी सलाह ली जाएगी। साथ ही ऐसी रणनीति तैयार की जाएगी जिससे जिले में संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। इसमें सभी की सलाह लेने के बाद उसे अमल में लाया जाएगा।