scriptNoida: कोरोना के बढ़ते मामलों ने एकबार फिर से लोगों की उड़ाई नींद, एक दिन में मिले इतने नए मरीज | Covid 19 last 24 hours 59 new patients confirmed in noida | Patrika News
नोएडा

Noida: कोरोना के बढ़ते मामलों ने एकबार फिर से लोगों की उड़ाई नींद, एक दिन में मिले इतने नए मरीज

Covid Case in Noida: नोएडा में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 291 हो गई है। इसके साथ ही गौतमबुद्ध नगर प्रदेश में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है, जबकि 311 मरीजों के साथ लखनऊ पहले स्थान पर है।

नोएडाJun 15, 2022 / 09:15 am

Jyoti Singh

Noida: कोरोना के बढ़ते मामलों ने एकबार फिर से लोगों की उड़ाई नींद, एक दिन में मिले इतने नए मरीज
शहर में नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी के साथ ही संक्रमित मरीज़ों का आंकड़ा एक बार फिर बढ़ने लगा है। जिले में बीते 24 घंटे मे 59 कोरोना के नए मरीजों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है जबकि 41 मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं। बता दें कि नोएडा में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 291 पहुंच गई है। जबकि चार दिन पहले तक कोरोना के मरीजों की संख्या नार्मल थी। वहीं संक्रमण में अचानक हुई बढ़ोतरी ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट कर दिया है।
प्रदेश में दूसरे नंबर पर पहुंचा नोएडा

बता दें कि जिले में दिन पर दिन बढ़ रहे संक्रमण के ग्राफ ने स्वास्थ्य महकमे को भी चिंता में डाल दिया है। जहां अभी तक जनपद में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 291 हो गई है। इसके साथ ही गौतमबुद्ध नगर प्रदेश में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है, जबकि 311 मरीजों के साथ लखनऊ पहले स्थान पर है। डिप्टी सर्विलांस अधिकारी मनोज कुशवाहा ने बताया कि एक माह के अंतराल में यह पहला मौका है जब जनपद में सर्वाधिक कोरोना के नए केस दर्ज किए गए हैं।
यह भी पढ़े – शौचालयों में लगवाए हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीर वाले टाइल्स, बजरंग दल की शिकायत पर 2 गिरफ्तार

बढ़ते मामलों पर जिला प्रशासन भी अलर्ट

हालांकि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। सभी जनपदों में कोरोना से निपटने की पुख्ता तैयारियों के निर्देश दिए गए हैं। जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि अस्पतालों को जांच बढ़ाने के निर्देश दिए गए है। अभी तक जितने मामले कोरोना के मरीज मिले हैं। उनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। ताकि संक्रमण की चेन को पहले की ब्रेक किया जा सके। वहीं कुछ एक मरीजों को छोड़कर अधिकांश को होम क्वारेंटाइन किया गया है।
यह भी पढ़े – क्या आज आएगा यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट? आया बड़ा अपडेट

इस दिन होगा मॉकड्रिल का आयोजन

इसके अलावा संक्रमण के फैलाव को देखते हुए जिले में 17 व 18 जून को मॉकड्रिल का आयोजन रखा गया है। सेक्टर-39 स्थित कोविड अस्पताल में दोनों दिन मॉकड्रिल कराकर तैयारियां परखी जाएगी। ऑक्सीजन प्लांट समेत बाइपेप मशीनों व अन्य तरीकों से गंभीर संक्रमित के इलाज का चिकित्सकों व कर्मियों को अभ्यास कराया जाएगा।

Hindi News / Noida / Noida: कोरोना के बढ़ते मामलों ने एकबार फिर से लोगों की उड़ाई नींद, एक दिन में मिले इतने नए मरीज

ट्रेंडिंग वीडियो