यह भी पढ़ें
अस्पताल ने वसूला ज्यादा बिल तो इस नंबर पर करें Whatsapp, तुरंत दर्ज होगी FIR नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु माहेश्वरी नोएडा स्टेडियम में बनाए गए 50 बेड का कोविड-19 अस्पताल का निरीक्षण कर यहां उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि इस अस्थायी कोविड अस्पताल के निर्माण में कई संस्थाओं ने कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के माध्यम से सहयोग दिया है जिसमें अडाणी ग्रुप एवं ईवाई ने प्रमुख अंशदान दिया है। प्रेशर स्विंग एडसरप्शन (पीएसए) आधारित ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र के साथ यहां ऑक्सीजन सपोर्ट वाले 50 बिस्तर लगाए गए हैं। इस अस्पताल का प्रमुख उद्देश्य किसी आपातकालीन स्थिति में तुरंत उपचार मुहैया कराना है। आधुनिक सुविधाओं से लैस इस अस्पताल में भर्ती मरीजों का निशुल्क इलाज करने के साथ-साथ उन्हें डाइटिशियन की सलाह पर पौष्टिक भोजन भी उपलब्ध कराया जाएगा। मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली आधारित डॉक्टर फॉर यू (डी एफ वाई) एनजीओ के सहयोग से यहां कुशल पराचिकित्सा (पैरामेडिकल) स्टाफ नियुक्त किया गया है। डीएफवाई की तरफ से डॉक्टर रोहणी को सेंटर कोऑर्डिनेटर एवं डॉ अनुराग मिश्रा को सेंटर इंचार्ज जिला प्रशासन व डॉ अशोक को यहां का मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) के साथ-साथ केंद्रीय अधिकारी बनाया है। इस अस्थायी अस्पताल में ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए 100 सिलेंडर रिजर्व किए गए हैं। अस्पताल में भर्ती रोगी की स्थिति गंभीर होने पर उसे किसी अन्य अस्पताल में रेफर करने के लिए यहां एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है।
यह भी पढ़ें
राशन व दूध-सब्जी की दुकान खोलने की नई टाइमिंग जारी, अब इतने घंटे ही खोल सकेंगे दुकानदार भर्ती होने के लिए इन नंबरों पर करें संपर्क जिला प्रशासन ने डॉ अशोक को यहां का मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) के साथ-साथ केंद्रीय अधिकारी बनाया है। इस अस्पताल में भर्ती होने के लिए जारी किए गए फोन नंबर 9625676944 तथा 9354835239 पर संपर्क किया जा सकता है। यहां आने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों को प्रवेश गेट नंबर सात से मिलेगा। उनकी स्क्रीनिंग के बाद कोविड-19 की पॉजिटिव रिपोर्ट एवं आधार कार्ड देखने के बाद ही उन्हें इस अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया जाएगा।