नोएडा

नोएडा में फिर हुआ बड़ा कोरोना विस्फोट, एक दिन में इतने संक्रमित मिलने के बाद मरीजों की संख्या हुई 224

135 लोग अबतक ठीक होकर जा चुके हैं अपने-अपने घर
दिल्ली की एक नर्स समेत छह मरीज कोविड-19 से संक्रमित

नोएडाMay 12, 2020 / 10:17 am

Iftekhar

 

नोएडा. गौतम बुद्ध नगर में सोमवार को छह व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित पाए गए। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 224 हो गई है, जबकि 135 लोग अबतक ठीक होकर घर जा चुके है। दरअसल, सोमवार को 22 लोगों की जांच रिपोर्ट आई थी, इनमें से छह मरीज कोविड-19 से संक्रमित पाए गए , जबकि 16 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में जिला 5वें स्थान पर है। अभी सबसे अधिक 756 मरीज आगरा में हैं। कानपुर, लखनऊ, मेरठ में भी गौतमबुद्ध नगर से अधिक पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं।

सभी संक्रमितों को आइसोलेशन में कराया गया भर्ती

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. सुनील दोहरे ने बताया कि सोमवार को 22 लोगों की जांच रिपोर्ट आई। इसमें छह मरीज कोविड-19 से संक्रमित पाए गए गए, जबकि 16 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। डॉ. दोहरे ने बताया कि सोमवार को आई कोरोना जांच रिपोर्ट में दिल्ली की एक नर्स समेत सेक्टर 66 में रहने वाले 27 व 29 वर्षीय दो युवकों, सेक्टर 66 में रहने वाली 40 वर्षीय महिला, सेक्टर-8 में रहने वाला 22 वर्षीय युवक और सेक्टर 12 में रहने वाली 48 वर्षीय महिला व 53 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला हैं। सभी को आइसोलेशन में भर्ती कराया गया है। इनके संपर्क में आए लोगों को क्वारंटीन किया गया है।

अब तक जिले में कोरोना से दो की हो चुकी है मौत
जिले में अब तक कोविड-19 से दो लोगों की मौत हो चुकी है। आज छह व्यक्तियों के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद यहां कोविड-19 से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 224 हो गई। वहीं 135 मरीज विभिन्न अस्पतालों से उपचार के दौरान ठीक होकर घर जा चुके हैं। 87 मरीजों का यहां के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि 452 लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया है, जबकि कि अब तक कोविड-19 जांच के लिए 4,034 लोगों के नमूने लिए गए हैं।

Hindi News / Noida / नोएडा में फिर हुआ बड़ा कोरोना विस्फोट, एक दिन में इतने संक्रमित मिलने के बाद मरीजों की संख्या हुई 224

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.