मोदी आैर योगी के मंत्री से भी ज्यादा सिक्योरिटी है इस नौ करोड़ के ‘युवराज’ की, प…
नौ करोड़ रुपये की कीमत है युवराज की
सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय मेरठ में लगी प्रदर्शनी में भैंसा युवराज लोगों के आकर्षण का केंद्र है। युवराज के मालिक कर्मवीर ने बताया कि इसकी सुरक्षा में दस से 12 लोग हमेशा ड्यूटी देते हैं। कर्मवीर के मुताबिक कोई भी युवराज को इसलिए नहीं खरीद पाया कि हर इसकी कीमत पहले से बढ़ी मिली। युवराज को बहुत लाड़-प्यार से पाला गया है।कर्मवीर की गांव में सैकड़ों एकड़ जमीन है। घर में पूरी तरह खेती किसानी का माहौल है।उन्होंने बताया कि युवराज की किस्म बिल्कुल अलग है। इस किस्म का भैंसा मिलना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।इससे पहले इसी मेले में इसकी कीमत एक करोड़ लग चुकी है। इस बार इसकी कीमत एक करोड़ 10 लाख तक जा पहुंची है, लेकिन अभी बेचने का कोई इरादा नहीं है।
क्यों है इतना महंगा युवराज
भैंसे युवराज का सीमैन को कर्मवीर प्रतिवर्ष 50 से 60 लाख तक रूपये में बेचते हैं। यह भैंसा विशुद्ध मुर्रा नस्ल का है। युवराज के मालिक कर्मवीर बताते हैं कि इसकी कीमत एक बार नौ करोड़ रूपये तक लग चुकी है। उनका अभी इसको बेचने का कोई इरादा नहीं है। युवराज कई मेडल और शील्ड भी जीत चुका है।