नोएडा

NOIDA: गौतमबुद्ध नगर में बेकाबू हुआ कोरोना वायरस, 96 नए केस आए सामने, 2575 पहुंची मरीजों की संख्या

Highlights:
– जिले में अब तक 2575 एक्टिव मरीज
-23 मरीजों की मौत
-1541 ने जीती जंग, 1005 अभी अस्पताल में

नोएडाJul 04, 2020 / 09:08 am

Rahul Chauhan

Corona Update : अब तक सामने आए 447 कोरोना पॉजिटिव, 420 हुए स्वस्थ

नोएडा। उत्तर प्रदेश का शो विंडो कहे जाने वाले गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन को तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण ने संकट में डाल दिया है। शुक्रवार को 96 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि 15 लोग महामारी के वायरस को हराकर अपने घरों को लौट गए हैं। जिले में फिलहाल 1005 एक्टिव मरीज हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। कोविड-19 के संक्रमण से जिले में अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें

COVID-19 virus की वजह से बंद कराए गए न्यायालय, कलेक्ट्रेट और पुलिस ऑफिस

प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार की शाम जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान गौतमबुद्ध नगर में 96 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि है। इसके साथ ही कुल संक्रमित मरीजों को आंकड़ा 2575 तक पहुंच गया है। जिले में अब तक कोविड-19 के संक्रमण से 23 लोगों की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें

कानपुर में पुलिस पर हमले के आरोपी विकास दुबे को लेकर मेरठ जोन में भी अलर्ट

जिले के प्रशासन के लिए यह बड़ी राहत की खबर है कि हर दिन संक्रमित लोग कोरोना को हराकर अपने घरों को लौट रहे हैं। शुक्रवार को भी 15 लोग कोरोना को शिकस्त देकर अपने घर चले गए। इसके साथ ही जिले में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 1541 हो गई है। जबकि 1005 लोगों का इलाज अभी नोएडा और ग्रेटर नोएडा के विभिन्न कोविड अस्पतालों में किया जा रहा है।

Hindi News / Noida / NOIDA: गौतमबुद्ध नगर में बेकाबू हुआ कोरोना वायरस, 96 नए केस आए सामने, 2575 पहुंची मरीजों की संख्या

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.