नोएडा। चीन के वुहान शहर से जन्मे कोरोना वायरस ने भारत में भी दस्तक दे दी है। खबर फैलते ही लोगों में दहशत का माहौल है। उधर, सोशल मीडिया पर भी तरह-तरह की अफवाह व जानकारी कोरोना वायरस को लेकर पोस्ट शेयर की जा रही हैं। इसी तरह की पोस्ट में लोगों को सैनेटाइजर इस्तेमाल करने और मास्क लगाने समेत कई तरह की सलाह दी जा रही है। लेकिन, स्वास्थ्य विभाग की मानें तो इन सभी बातों पर लोग ध्यान न दें।
यह भी पढ़ें
स्वास्थ्य विभाग का दावा, इतने डिग्री तापमान पहुंचने के साथ ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस
दरअसल, गौतमबुद्ध नगर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनुराग भार्गव का कहना है कोरोना वायरस को लेकर तरह-तरह की भ्रम फैलाए जा रहे हैं। इस तरह की बातों पर लोग ध्यान न दें। बस साफ सफाई का ध्यान दें। जिले में किसी में भी कोरोना होने की पुष्टि नहीं हुई है। अभी तक 350 से अधिक लोगों की जांच कराई जा चुकी है। सभी की रिपोर्ट सही मिली है। हाथ धुले बिना मुंह पर न लगाएं उन्होंने कहा कि लोग बाजार से सैनेटाइजर खरीद रहे हैं और उसी से हाथ साफ कर रहे हैं। लेकिन लोग ऐसा न करें और साबुन से ही हाथ धोएं। तभी हाथ अच्छी तरह साफ रहेंगे। इसके साथ ही बिना धुले हाथ मुंह पर न लगाएं। हाथ की उंगलियों को मुंह, आंख और नाक में धुले बिना न डालें। दिन में कई बार हाथ धोएं।
यह भी पढ़ें
देशभर में अलर्ट, यहां कोरोना वायरस सेंटर पर लटका ताला
मास्क लगाने की जरूरत नहीं सीएमओ ने बताया कि देखने को मिल रहा है कि लोग मार्केट में मास्क खरीद रहे हैं ताकि कोरोना से बचा जा सके। केवल वायरस से पीड़ित शख्स ही एन-95 मास्क का इस्तेमाल करें। अगर आपको बीमारी के कोई लक्षण नहीं हैं तो कोई भी मास्क पहनने की जरूरत नहीं है। लोग बिना वजह मास्क और सैनिटाइजर खरीदकर घर में इकट्ठा न करें। यह भी पढ़ें