scriptNoida: कोरोना से रिकॉर्ड 15 मौत, 655 नए संक्रमित मिले, मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 36,606 पहुंचा | coronavirus cases in noida today | Patrika News
नोएडा

Noida: कोरोना से रिकॉर्ड 15 मौत, 655 नए संक्रमित मिले, मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 36,606 पहुंचा

coronavirus cases in noida today
169 कोरोना संक्रमित अब तक जान गवां चुके है बीते 24 घंटों में हुई है, 15 की मौत। 406 लोग ठीक होकर अपने घरो में लौटे, 30,176 रोगी स्वस्थ हो कर डिस्चार्ज हुए। 6,300 लोग का इलाज विभिन्न कोविड़ अस्पतालों और होम आइसोलेशन में चल रहा है।

नोएडाApr 27, 2021 / 12:18 pm

Rahul Chauhan

Corona : अहमदाबाद के 166 निजी अस्पतालों में सिर्फ एक वेंटिलेटर खाली

Corona : अहमदाबाद के 166 निजी अस्पतालों में सिर्फ एक वेंटिलेटर खाली

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

नोएडा। coronavirus cases in noida today. गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस (coronavirus) के कहर से दिन-प्रतिदिन हो रही मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना (corona death case) से एक दिन में सर्वाधिक 15 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। जनपद में मृतकों के आंकड़ा बढ़कर 169 हो गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सोमवार को मेट्रो, जिम्स, शारदा और सूर्या अस्पताल में 15 संक्रमितों की मौत हुई। इनमें तीन को सिर्फ कोरोना और अन्य को गंभीर बीमारियां भी थीं।
यह भी पढ़ें

अगर शरीर में दिखाई दें ये 8 लक्षण तो Coronavirus की चपेट में हो सकते हैं आप, ऐसे लगाएं पता

दरअसल, बीते 24 घंटे में 655 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 36,606 पहुंच गई है। राहत की बात यह है कि 406 संक्रमितों ने कोरोना को हराकर घर वापसी भी की है। कुल ठीक होने वाले मरीजों कि संख्या 30,176 पहुंच गई है। 24 घंटे में 3,502 संदिग्धों की जांच की गई है। अब तक कुल 9,25,753 संदिग्धों की जांच हो चुकी है। एंटीजन जांच में रोजाना प्रत्येक 150 संदिग्धों में 50 संक्रमित निकल रहे हैं। आरटी-पीसीआर व एंटीजन रिपोर्ट नेगेटिव होने के बावजूद सीटी स्कैन में भी रोज 10 संदिग्ध संक्रमित मिल रहे हैं।
जिले में रिकवरी रेट 82 फीसद हो गया है, जबकि मार्च में 98 फीसद था। होम आइसोलेशन व विभिन्न कोविड अस्पतालों में 6,300 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। जिले में लगातार स्थिति खराब होती जा रही है। कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का हाल बेहाल है। यहां के सरकारी और निजी अस्पतालों में उपचार के लिए बेड नहीं मिल रहा है। लोग निस्सहाय सी स्थिति में इधर से उधर भटक रहे हैं। यहां के कई अस्पतालों में मरीजों को ऑक्सीजन नहीं मिल रहा है।
यह भी पढ़ें

सांसद बोले हालात खराब सीएम काे पत्र लिखकर कहा प्रतिदिन चाहिए 35 मीट्रिक टन ऑक्सीजन

सीएमओ दीपक ओहरी ने माना है कि विगत कुछ दिनों में कोरोना वायरस के संक्रमण में तेजी आई है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क लगाएं और साफ सफाई का ध्यान रखें। जरूरत हो तभी घर से निकलें।

Hindi News / Noida / Noida: कोरोना से रिकॉर्ड 15 मौत, 655 नए संक्रमित मिले, मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 36,606 पहुंचा

ट्रेंडिंग वीडियो