दरअसल, बीते 24 घंटे में 655 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 36,606 पहुंच गई है। राहत की बात यह है कि 406 संक्रमितों ने कोरोना को हराकर घर वापसी भी की है। कुल ठीक होने वाले मरीजों कि संख्या 30,176 पहुंच गई है। 24 घंटे में 3,502 संदिग्धों की जांच की गई है। अब तक कुल 9,25,753 संदिग्धों की जांच हो चुकी है। एंटीजन जांच में रोजाना प्रत्येक 150 संदिग्धों में 50 संक्रमित निकल रहे हैं। आरटी-पीसीआर व एंटीजन रिपोर्ट नेगेटिव होने के बावजूद सीटी स्कैन में भी रोज 10 संदिग्ध संक्रमित मिल रहे हैं।
जिले में रिकवरी रेट 82 फीसद हो गया है, जबकि मार्च में 98 फीसद था। होम आइसोलेशन व विभिन्न कोविड अस्पतालों में 6,300 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। जिले में लगातार स्थिति खराब होती जा रही है। कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का हाल बेहाल है। यहां के सरकारी और निजी अस्पतालों में उपचार के लिए बेड नहीं मिल रहा है। लोग निस्सहाय सी स्थिति में इधर से उधर भटक रहे हैं। यहां के कई अस्पतालों में मरीजों को ऑक्सीजन नहीं मिल रहा है।
सीएमओ दीपक ओहरी ने माना है कि विगत कुछ दिनों में कोरोना वायरस के संक्रमण में तेजी आई है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क लगाएं और साफ सफाई का ध्यान रखें। जरूरत हो तभी घर से निकलें।