नोएडा

Corona का कहर: UP में टॉप पर पहुंचा ये जिला, 1516 हुई मरीजों की संख्या, 19 की मौत

Highlights:
-अब तक 19 लोग जान गवां चुके, बीते 24 घंटो में कोई मौत नहीं,
-71 रोगियों ने कोरोना को मात देकर घर लौटे, 894 रोगी स्वस्थ हो कर डिस्चार्ज हुए
-603 लोग का इलाज नोएडा के विभिन्न कोविड-19 में चल रहा है

नोएडाJun 23, 2020 / 08:46 am

Rahul Chauhan

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर में कोविड-19 का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, जो कि स्वास्थ्य अधिकारियों के लिए चिंता का सबब बना हुआ है। बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 103 नए मामले सामने आने से कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1516 हो गई है। अब तक करोना नहीं 19 लोगों जान गवां चुके हैं। जबकि कोविड-19 लड़ाई में बीते 24 घंटे मे 71 रोगियों कोरोना को मात देकर और स्वस्थ होकर घर वापसी कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें

लॉकडाउन के बाद बड़ी कार्रवाई, 50 हजार उपभोक्ताओं को बिजली कनेक्शन काटने का नोटिस जारी

प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग मुख्यालय से जारी आंकड़ों के मुताबिक गौतमबुद्ध नगर में करोना का फैलाव तेज हुआ है। कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या के हिसाब से गौतमबुद्ध नगर प्रदेश में पहले पायदान पर है। बीते 24 घंटे में कोविड-19 की आई टेस्ट रिपोर्ट में 103 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। जिसके कारण जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 1516 हो गई है। जबकि कोरोना से इस लड़ाई में 71 लोगों ने जीत हासिल की है और अब तक स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 894 हो गई। 603 लोग का इलाज विभिन्न कोविड-19 अस्पतालो में चल रहा है।
यह भी पढ़ें

यूपी के इन जिलों में पहुंचा मानसून, पहली बारिश से सड़कें हुईं जलमग्न

जिला स्वास्थ्य विभाग के अनुसार नोएडा के कोरोना प्रभावित इलाकों बरौला, मामूरा, सेक्टर 8, सेक्टर 9, झुग्गी बस्ती, हरौला में कई शिविरों का आयोजन कर 550 से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई है। इनमें से 10 से अधिक बुखार के मरीज मिले जिन्हें जिला अस्पताल में भेजा गया है। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग उन इलाको जिनमे कोरोना के नए मामले सामने आए है उन्हे सील कर वहां सेनिटाइजेशन आदि का कार्य हो रहा है।

Hindi News / Noida / Corona का कहर: UP में टॉप पर पहुंचा ये जिला, 1516 हुई मरीजों की संख्या, 19 की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.