यह भी पढ़ें
कोरोना मरीज ने Covid-19 अस्पताल से वीडियो बनाकर की वायरल, बोला- मुझे बचा लो
डिस्टि्रक सर्विलान्स ऑफिसर डॉ सुनील दोहरे ने बताया कि प्राइवेट लैब से 19 और सरकारी लैब से 16 रिपोर्ट प्राप्त हुर्इं। यह सभी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। पॉजिटिव पाये गए मरीजों में 30 मरीजों का सैंपल इन्फ्लूएंजा के आधार पर लिया गया था। यह मरीज सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में बुखार व खांसी की शिकायत होने पर पहुंचे थे। जबकि पांच मरीजों में कोरोना वायरस का कारण पुराने मरीज हैं। सभी को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है। वहीं 17 मरीजों ने दृढ़ इच्छाशक्ति से कोरोना को मात दे दी। अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 865 है, इनमें 494 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। फिलहाल आइसोलेशन वार्ड में 359 मरीजों का उपचार चल रहा है, जबकि 12 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है। यह भी पढ़ें