यह भी पढ़ें
Corona In UP: कोरोना के बढ़ते मामलों से निपटने में जुटा स्वास्थ्य विभाग, तैयारियों के मामले में नोएडा सबसे आगे
गौतमबुद्ध नगर जिले के डीएम सुहास एलवाई ने ऐलान किया कि तेजी फैल रहे कोरोना केस की वृद्धि को कोई झुठला नहीं सकता। हमने जब अपने लेवल से स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञों से बात कि तो ये कोविड अब संक्रमित ज्यादा है, मारक क्षमता के मुकाबले। इसलिए उन्हें अस्पताल की जरूरत नही पड़ रही है। फिलहाल जनपद में अबतक 1100 से ज्यादा कोविड के सक्रिय है जिनमें से किसी को आईसीयू की जरूरत या ऑक्सीजन की जरूरत नही पड़ी है। कुछ मरीज अस्पताल में भर्ती इसलिए हैं कि वो कोविड के साथ-साथ अन्य बीमारियों से ग्रसित है। अन्यथा कोविड से संक्रमित किसी भी व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत न के बराबर है। इसकी रोकथाम ने लिए अब हम जनपद में एक जागरूक अभियान चलाएंगे की बाजारों में ‘नो मास्क, नो सामान’।
साथ ही जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में वैक्सीन की पहली डोज की प्रिक्रिया 100% के साथ पूरी करली गई है और दूसरी डोज 89 प्रतिशत पूरी करली है। बची 11 प्रतिशत को बहुत जल्द पूरी करके हम 20 जनवरी से बोस्टर डोज शुरू करेंगे। वहीं 15 से 18 साल तक बच्चों को लग रही पहली डोज भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें