नोएडा

रालोद प्रमुख चौधरी अजित सिंह का ऑक्सीजन लेवल गिरने से समर्थक चिंतित

ग्ररुग्राम के हॉस्पिटल में भर्ती राष्ट्रीय लोकदल प्रमुख Ajit Singh की हालत बिगड़ी, ऑक्सीजन लेवल 70 तक पहुंचा

नोएडाApr 26, 2021 / 09:57 am

lokesh verma

ajit singh

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
नोएडा.
राष्ट्रीय लोक दल के मुखिया अजित सिंह (RLD Chief Ajit Singh) की रविवार को तबीयत बेहद खराब हो गई। कोरोना (Coronavirus) के चलते उनके फेफड़ों में संक्रमण से ऑक्सीजन लेवल (Oxygen Level) काफी नीचे चला गया। शनिवार रात की ही अजित सिंह को गुरुग्राम (Gurugram) के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
यह भी पढ़ें- पद्म भूषण सम्मानित पंडित राजन मिश्र की वेंटिलेटर न मिलने से थमी सांसे, पीएम मोदी व सीएम योगी ने जताया दुख

बता दें कि रालोद प्रमुख चौधरी अजित सिंह छह दिन से कोरोना संक्रमित हैं। बताया जा रहा है कि रविवार दोपहर उनका ऑक्सीजन लेवल 70 तक पहुंच गया था। जैसे ही उनकी हालत बिगड़ने की खबर उनके समर्थकों को मिली तो वह चिंतित हो गए। इसके बाद सोशल मीडिया केे जरिये चौधरी अजित सिंह की कुशलता के लिए समर्थक एक-दूसरे से जानकारी लेते रहे। राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं और अन्य लोगों ने पार्टी उपाध्यक्ष उनके बेटे जयंत चौधरी से बात कर उनकी कुशलक्षेम पूछी।
बताया जा रहा है कि कई घंटे के उपचार के बाद देर शाम उनकी हालत में कुछ सुधार हुआ। रालोद उत्तर प्रदेश प्रवक्ता सुनील रोहटा ने बताया कि रविवार शाम करीब चार बजे उन्होंने जयंत चौधरी से बातचीत भी की है। रोहटा ने बताया कि देर रात डॉक्टरों ने उनकी हालत में पहले से काफी सुधार बताया है।
यह भी पढ़ें- कोरोना काल में नहीं मिली मदद तो लोगों ने फेसबुक पर लिखा लापता हाे गए हमारे सांसद और विधायक

यह भी पढ़ें- कोराना वायरस का कहर : विधायक सुरेश श्रीवास्तव की पत्नी का भी निधन

Hindi News / Noida / रालोद प्रमुख चौधरी अजित सिंह का ऑक्सीजन लेवल गिरने से समर्थक चिंतित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.