नोएडा

नोएडा में जारी है कोरोना विस्फोट, स्वास्थ्यकर्मी समेत इतने नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या हुई 255

10 मरीज को डिस्चार्ज हो कर घर गए

नोएडाMay 18, 2020 / 10:39 am

Iftekhar

 

नोएडा. कोरोना का कहर गौतमबुद्ध नगर में में रुकने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना के आठ नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही जिले में इस महामारी की चपेट में आने वालों की संख्या बढ़कर 255 हो गई है। इसमें से 191 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं। फिलहाल, 59 लोगों का शहर के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। जिले में अब तक कुल पांच मरीज इस बीमारी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। इस बीच रविवार को 10 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया।

गौतमबुद्ध नगर के जिला निगरानी अधिकारी डॉ. सुनील दोहरे ने बताया कि कोविड-19 के संदिग्ध 107 मरीजों की जांच रिपोर्ट आई रविवार को आई। इनमें से आठ व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए, जबकि 99 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 से संक्रमित पाए गए लोगों में 21 वर्षीय दो युवा और 53 साल कि महिला नोएडा के सेक्टर 12 के रहने वाले हैं। वहीं, 23 वर्ष युवती तथा 47 वर्षीय पुरुष सेक्टर आठ नोएडा के रहने वाले हैं। 50 वर्षीय व्यक्ति नोएडा के सेक्टर आठ के रहने वाले हैं। इनके अलावा जिम्स हॉस्टल की 27 युवती और नोएडा जिला अस्पताल के 45 वर्षीय स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा अस्पताल से नौ लोग और दिल्ली से एक उपचार के बाद डिस्चार्ज हुए हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक कुल 255 मरीज कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं, जबकि उपचार के बाद 191 लोगों को ठीक होने पर अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। जिले में अबतक कुल पांच मरीज इस बीमारी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। उनके मुताबिक 59 लोगों का अब भी विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है, जबकि 376 लोगों को कॉरंटीन सेंटर में रखा गया है।

Hindi News / Noida / नोएडा में जारी है कोरोना विस्फोट, स्वास्थ्यकर्मी समेत इतने नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या हुई 255

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.