scriptATM में डालने के लिए कंपनी ने दिए थे 4 करोड़, रुपये लेकर लापता हो गया कस्टेडियन, अब उलझी पुलिस | company custodian missing with 4 crore rupees | Patrika News
नोएडा

ATM में डालने के लिए कंपनी ने दिए थे 4 करोड़, रुपये लेकर लापता हो गया कस्टेडियन, अब उलझी पुलिस

Highlights

नौ माह पहले ही ज्वाइन की थी नौकरी
परिवार ने कंपनी पर ही लगाया युवक को गायब करने का आरोप
रुपये लेकर ऐसे लापता हो गया कंपनी कर्मचारी

नोएडाNov 15, 2019 / 04:56 pm

Nitin Sharma

नोएडा। कंपनी से दिल्ली के मयूर विहार स्थित (ATM) एटीएम में कैश डालने निकला एक कस्टोडियन अपने साथियों को गच्चा देकर 4 करोड़, 4 लाख रुपये लेकर फरार हो गया। चार दिन से रुपये लेकर लापता कस्टोडियन का अब तक कुछ पता नहीं चल सका है। (Company) कंपनी ने मामले की शिकायत नोएडा और दिल्ली पुलिस को दी है। उधर इस मामले को लेकर नोएडा और दिल्ली पुलिस सीमा विवाद में उलझ गई है।

Plywood व्यापारी ने फिल्मी स्टाइल में बदमाशों ने गोली मारकर की लूट, CCTV फुटेज की शुरू हुई जांच- देखें वीडियाे

जानकारी के अनुसार, सेक्टर-11 स्थित लॉजी कैश कंपनी (Cash Company Employee) के कर्मचारी करीब 4 करोड़ रुपया लेकर दिल्ली में मयूर विहार फेज 1स्थित (Private Bank) निजी बैंक के चेस्ट पर गए थे। वहां कंपनी का (Castodiyan) कस्टोडियन धर्मेश कैश लेकर रुक गया। वह अन्य कर्मचारी कंपनी अधिकारियों के बुलाने पर कही और (CASH) कैश ले जाने के लिये कहकर वापस आ गए। नोएडा पुलिस के अनुसार उसके बाद से ही कस्टोडियन दिल्ली से गायब है।

भाजपा ने जारी की मंडल अध्यक्षों की सूची, इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी

घर नहीं पहुंचने पर पुलिस को दी शिकायत

कोतवाली सेक्टर 24 प्रभारी रामफल सिंह ने बताया कि लॉजी कैश धर्मेश मार्च माह से कंपनी में काम कर रहा है। वह यहां कस्टेडियन के पद पर कार्यरत था। जो कंपनी से कैश ले जाकर एटीएम में जमा करने का काम करते थे। ग्यारह नवंबर से धर्मेश अपने घर नहीं पहुंचा। उसके घर न पहुंचने पर परिवार के लोग उसकी खोजबीन करते हुए, कंपनी पहुंचे। उसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। जांच में पता चला कि सुबह करीब साढ़े नौ बजे धर्मेश मयूर विहार एक में था। उसके बाद से ही वह गायब है।

वही बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस का दावा है कि कस्टोडियन दिल्ली में नहीं आया है। उसका पता लगाने के लिए बैंक के आसपास की फुटेज की जांच की जा रही है। वही तीन दिन बीत जाने के बाद भी इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। उधर एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि कस्टोडियन के साथ कैश लेकर गए अन्य कर्मचारी दिल्ली से वापस आ गये। वही कस्टोडियन दिल्ली से ही कैश लेकर गायब है। इस प्रकरण की जांच दिल्ली पुलिस ही कर रही है।

Hindi News / Noida / ATM में डालने के लिए कंपनी ने दिए थे 4 करोड़, रुपये लेकर लापता हो गया कस्टेडियन, अब उलझी पुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो