अक्सर लोगों का मानना है कि फिल्मों के हिरो और हिरोइनों या सेलिब्रीटीज के वीडियो ज्यादा पसंद किए जाते हैं लेकिन आज इंटरनेट की दुनिया में जहां घर-घर तक मोबाइल पहुंच चुका हैं, ऐसे में यूट्यूब पर ढ़ेर सारे वीडियो बनाकर अपलोड किए जा रहे हैं। लेकिन इस भीड़ में एक देसी छोरे ने ऐसा मुकाम हासिल कर लिया है जहां कुछ ही लोग पहुंच पाते हैं।
लेकिन कौन है अमित भड़ाना और क्यों इसका नाम शुमार हो गया है यूट्यूब के कुछ बड़े चेहरे में आइए जानते हैं। दरअसल सोशल मीडिया ने बहुत से लोगों को अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका दिया है। सोशल मीडिया के उन्ही प्ल्टफार्म में से एक है YouTube। जिसके जरिए अमित भड़ाना ने मुकाम हासिल किया है जो देश में कुछ ही लोगों को हासिल है।
अमित भड़ाना का जन्म नोएडा में 7 September 1994 को हुआ। पढ़ाई करने के बाद अमित ने जब यूट्यूब पर अपने वीडियो डालने और उस पर ही फोकस करने की सोचा तो किसी को यकिन नहीं था की एक दिन यह लड़का यूट्यूब का बादशाह बन जाएगा। अमित भड़ाना ने 2012 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था। लेकिन तब वो उस पर काफी सक्रिय नहीं थे। एक बार एक्सपेरिमेंट के तौर पर एक वीडियो डाला जिसपर लोगों का काफी अच्छा रिस्पांस मिला। इसके बाद अमित अपने दोस्तों के साथ मिल कर ही वीडियो बनाते हैं और सभी मिलकर शूट करते हैं। इतना ही नहीं अमित भड़ाना अब ब्रांड बन चुके हैं। जिनके वीडियो डालते ही कुछ घंटो में ही मिलियन व्यूज आ जाते हैं।
वहीं अब तो यूट्यूब ने भी पाया कि कई मायनों में लोग इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल वीडियो देखकर कुछ सीखने के लिए करते है। रिपोर्ट में कहा गया कि 71 फीसदी दर्शकों ने सबसे पहले यूट्यूब का इस्तेमाल कुछ सीखने के लिए किया।