नोएडा

कोल इंडिया में निकली भर्ती, लास्ट डेट से पहले करें अप्लाई

कोल इंडिया की भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट centralcoalfields.in के माध्यम से जुटा सकते हैं।

नोएडाDec 04, 2021 / 03:32 pm

Nitish Pandey

नोएडा. कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन के चलते सरकारी भर्तियां पूरी तरह से बंद थी। लॉकडाउन अनलॉक होने के बाद से सभी विभाग अब रिक्त पदों को भरने के लिए एक बार फिर भर्तियां शुरू कर रहे हैं। इसी क्रम में कोल इंडिया के सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड ने अपरेंटिस के 539 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें

स्टूडेंट-दिव्यांग और मरीजों को अभी भी मिल रही है ट्रेन किराए में छूट, वरिष्ठ नागरिकों को कब से मिलेगी?

05 दिसंबर है आवेदन की आखिरी तारीख

कोलफील्ड्स लिमिटेड में अपरेंटिस के 539 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म आमंत्रित किए गए हैं। अभ्यर्थी 5 दिसंबर 2021 तक इन पदों पर अप्लाई कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी कोल इंडिया की वेबसाइट की लिंक centralcoalfields.in पर क्लिक कर देख सकते हैं।
पद और रिक्त पदों की संख्या

इलेक्ट्रीशियन – 190

फिटर- 150

मैकेनिक मरम्मत और रखरखाव- 50

कोपा- 20

मशीनिस्ट- 10

टर्नर- 10

इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक- 10

प्लंबर- 7
फोटोग्राफर- 3

फूलवाला और लैंडस्केपर- 5

बुक ब्लाइंडर- 2

बढ़ई- 2

डेंटल लेबोरेटरी टेक्निशियन- 2

खाद्य उत्पादन- 1

फर्नीचर और कैबिनेट मेकर- 2

माली- 10

हॉर्टिकल्चर असिस्टेंट- 5
ओल्ड एज केयर टेकर- 2

माली- 10

पेंटर- 2

रिसेप्शनिस्ट- 2

स्टीवर्ड- 6

दर्जी- 2

सचिवीय सहायक- 5

लेखाकार / लेखाकार कार्यकारी- 30

ऑफिशियल वेबसाइट से ले और जानकारी
कोल इंडिया की भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट centralcoalfields.in के माध्यम से जुटा सकते हैं।

भारत सरकार ने साल 1973 में ऊर्जा की जरूरतों को पूरा करने के लिए कोयला खदानों का राष्ट्रीयकरण किया। नवंबर 1975 में कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) अस्तित्व में आई। बता दें जब यह कंपनी अस्तित्व में आई थी, तब यह 79 मिलियन टन का साधारण उत्पादन करती थी, लेकिन अब सीआईएल, 600 मिलियन टन से भी ज्यादा का उत्पादन करते हुए विश्व की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी बन गई है।
भारत कोयले के उत्पादन और खपत के मामले में चीन के बाद दूसरे नंबर पर है। यही वजह है कि भारत सरकार ने 11 अप्रैल 2011 को कोल इंडिया लिमिटेड को महारत्न का दर्ज दिया था, जबकि इससे पहले 23 अक्टूबर 2008 को कोल इंडिया को नवरत्न कंपनी भी घोषित किया जा चुका है।
खास बात यह है कि 2 लाख 59 हजार से ज्यादा कर्मचारियों वाली कोल इंडिया का मार्केट केपिटल 95 हजार करोड़ से भी ज्यादा है। कोल इंडिया पर्यावरण का खास ख्याल रखती है। दरअसल कोल इंडिया मार्च 2021 तक 100 मिलियन पेड़ भी लगा चुकी है।
यह भी पढ़ें

BSF में निकली भर्ती, बनना चाहते हैं एएसआई, कॉन्स्टेबल और हेड कॉन्स्टेबल तो तुरंत करें आवेदन

Hindi News / Noida / कोल इंडिया में निकली भर्ती, लास्ट डेट से पहले करें अप्लाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.