देखें वीडियो-बाइक सवार दो दरिंदो ने महिला को बनाया अपनी हवस का शिकार
प्राइवेट अस्पतालों को जारी की ये एडवाइजरी
इस दौरान सीएमआे ने कहा अब तक नोएडा में ‘निपाह वायरस’ से सकर्मित रोगी नहीं है।लेकिन इसके हमें तैयार रहने की जरूरत है।अगर इस दौरान उन्होंने जिले समेत नोएडा के नर्सिग होम और प्राइवेट अस्पतालो को एडवाइजारी भी जारी की।जिसमें उन्होंने कहा कि वे सतर्क रहे आैर किसी भी ‘निपाह वायरस’ से सकर्मित रोगी की सूचना मिलने पर सबसे पहले सीएमओ ऑफिस को इसकी जानकारी दें।
मां ने बेच दी 7 साल की मासूम बेटी तो पंचायत ने सुनाया हिला देने वाला फरमान
1988 में हुर्इ थी इस वायरस की पहचान
सीएमओ ऑफिस से नोएडा के नर्सिग होम और अस्पतालों को जारी की गर्इ।एडवाइजरी के बाद सभी नर्सिंग होम और अस्पताल अलर्ट मोड पर है।सीएमओ ने बताया कि ये लाइलाज बीमारी निपाह वायरस की पहचान 1988 में महामारी के दौरान हुर्इ थी।वहीं इस समय यह बीमारी केरल के कुछ जिलों में फैली है। इस बीमारी से अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है।इस ‘निपाह वायरस’ व्यक्ती के ब्रेन में फीवर के रूप में फैलता है और ब्रेन में सूजन आने से सकर्मित रोगी की मौत हो जाती है।
इस र्इद पर पारंपरिक कपड़े नहीं, इनको लेकर बढ़ गया क्रेज
जांच के लिए लैब स्थापित
सीएमओ के अनुसार ‘निपाह वायरस’ की जांच के लिए पुणे में लैब स्थापित की गई है।वहीं नर्सिंग होम और अस्पतालों को जारी की गर्इ एडवाइजरी के अलावा ‘निपाह वायरस’ सर्विलांस के मध्यम से नज़र रखी जा रही हैं। वहीं उन्होंने बताया कि अब तक किसी भी प्राइवेट अस्पताल से निपाह वायरस के मरीज आने की सूचना नहीं दी गर्इ है।साथ ही अस्पतालों को निपाह वायरस से निपटने के लिए तैयार रहने आैर डाॅक्टर से लेकर नर्स स्टाॅफ को अलर्ट रखने की सूचना दे दी गर्इ है।