अखिलेश के दौरे से पहले सीएम योगी ने इस शहर के लोगों को दिया 650 करोड़ रुपए का तोहफा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर मेरठ-जेवर हाई-वे की सौगात देते हुए कहा की इसके निर्माण में 650 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इस मौके पर उन्होंने इस हाई-वे का फायदा गिनाते हुए कहा कि बुलंदशहर को एनसीआर क्षेत्र की सारी सुविधाएं मिलेंगी। गौरतलब है कि अखिलेश यादव २९ अप्रैल को नोएडा के दौरे पर आ रहे हैं।
बेलगाम हुई यूपी की पुलिस, पत्रकार ने बनाया वीडियो तो ऐसे गुंडागर्दी करने लगा दरोगा
इस मौके पर उन्होंने कहा कि साथ ही खुर्जा पॉटरी उद्योग की सरकार ब्रांडिंग करेगी। सीएम ने दावा किया कि हमारी सरकार ने कानून व्यवस्था में सुधार किया है। अमन-शांति होने से व्यापार बढ़ा है, जिससे रोजगार के अवसर बढ़े हैं। वहीं, किसानों की बदहाली के मुद्दे पर सीएम योगी ने कहा कि किसानों की बदहाली दूर करना हमारा सरकार की प्राथमिकता में है। मौजूदा वक्त में गांवों को 18 घंटे बिजली मिल रही है। उन्होंने दावा किया कि हमने पिछली सरकारों की तरह किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया। बुलंदशहर स्थित नुमाइश ग्राउंड जनसभा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपने भाषण में मेरठ-जेवर हाई-वे की घोषणा करते हुए कहा कि इसके निर्माण के लिए साढ़े ६ सौ करोड़ रुपए स्वीकृत कर दिए गए हैं। इस हाई-वे से विकास को नई रफ्तार मिलेगी।