scriptसीएम योगी और मंत्री सुरेश राणा ने दी सांसद हुकुम सिंह को श्रद्धांजलि, चेहरे पर दिखी उदासी | CM Yogi and Minister Suresh Rana tribute to Hukum Singh | Patrika News
नोएडा

सीएम योगी और मंत्री सुरेश राणा ने दी सांसद हुकुम सिंह को श्रद्धांजलि, चेहरे पर दिखी उदासी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मंत्री सुरेश राणा ने सासंद हुकुम सिंह को आखिरी श्रद्धांजलि दी।

नोएडाFeb 04, 2018 / 11:51 am

Kaushlendra Pathak

CM Yogi and Minister Suresh Rana tribute to Hukum Singh
नोएडा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मंत्री सुरेश राणा ने भाजपा सांसद को कैराना में आखिरी श्रद्धांजली दी। इस दौरान दोनों के चेहरे पर काफी उदासी दिखी। मुख्यमंत्री ने नम आखों से सांसद के पार्थिव शरीर पर फूल और माला अर्पण किया। वहीं, अब से कुछ देर बाद भाजपा सांसद हुकुम सिंह का कैराना में अंतिम संस्कार होगा। इधर, सुबह से ही आसपास के नेता व स्थानीय लोगों का उनके आवासा पर पहुंचने का सिलसिला जारी है। वहीं, पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर वहां भारी पुलिस फोर्स लगाया रखा है।
CM Yogi and Minister Suresh Rana tribute to Hukum Singh
शनिवार रात में हुकुम सिंह ने ली अंतिम सांस

गौरतलब है कि कैराना लोकसभा सीट से भाजपा सांसद हुकुम सिंह का शनिवार को नोएडा के जेपी अस्पताल में निधन हो गया। वह 80 साल के थे और पिछले कुछ समय से बीमारी से पीड़ित चल रहे थे। कुछ दिन पहले तबीयत बिगड़ने के बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। हुकुम सिंह की छवि जमीन से जुड़े हुए नेता की थी। वह कई सरकारों में मंत्री और लोकलेखा समिति के अध्यक्ष रह चुके थे। 2014 के लोकसभा चुनाव में वह कैराना सीट से भाजपा के टिकट पर विजयी हुए थे। उनकी बेटी मृगांका सिंह भी भाजपा से जुड़ी हुई हैं और विधानसभा चुनाव लड़ चुकी हैं। सांसद हुकुम सिंह सपा सरकार में उठे पलायन के मुद्दे के बाद काफी सुर्खियों में रहे थे। कैराना में सांसद हुकुम सिंह के निधन से शामली-कैराना और आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर है। वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर हुकुम सिंह के घर की तरफ जाने वाले रास्तों पर बड़े वाहनों के लिए रूट डायवर्जन किया है। आरएएफ औार पीएसी भी क्षेत्र में तैनात की गई है।
CM Yogi and Minister Suresh Rana tribute to Hukum Singh
सेना में रह चुके हैं हुकुम सिंह

1965 में हुकुम सिंह ने सैन्य अधिकारी के तौर पर पाकिस्तान के हमले के समय भी अपनी टुकड़ी के साथ पाकिस्तानी सेना का सामना किया। उस दौरान कैप्टन हुकुम सिंह राजौरी के पूंछ सेक्टर में तैनात थे। हालांकि, 1969 में देश में स्थिति सामान्य होने पर उन्होंने सेना से इस्तीफा देकर फिर वकालत शुरू कर दी थी
हिन्दूओं के पलायन का उठाया था मामला

बता दें कि हुकुम सिंह मुजफ्फरनगर जिले के कैराना में ही रहते थे और उनका जन्म 5 अप्रैल 1938 को हुआ था। वह भारत की 16वीं लोकसभा के सांसद थे। 2014 के लोकसभा चुनाव में वह यूपी की कैराना सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़कर निर्वाचित हुए थे। उन्होंने ही कैराना समेत पश्चिम यूपी से हिंदुओं के पलायन का मामला उठाया था।

Hindi News / Noida / सीएम योगी और मंत्री सुरेश राणा ने दी सांसद हुकुम सिंह को श्रद्धांजलि, चेहरे पर दिखी उदासी

ट्रेंडिंग वीडियो