यह भी पढ़ें
यूपी कोविड इमरजेंसी वित्त पोषण योजना को मंजूरी, कोविड इलाज से जुड़े नई इकाई की स्थापना पर 10 करोड़ सब्सिडी देगी सरकार यहां से वह मेरठ और गाजियाबाद में भी जाएंगे। उनका यह दौरा दो दिनों तक चलेगा। वहीं सोमवार के दिन मुजफ्फरनगर और सहारनपुर के दौरे के लिए निकलेंगे।बताया जा रहा है कि सीएम योगी इन पांच जिलों में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए किए जा रहे उपायों की समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही वह पुलिस, प्रशासन, जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। योगी आदित्यनाथ के साथ इस दौरे में गौतमबुद्ध नगर के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह और जिलाधिकारी सुहास एलवाई रहेंगे। दोपहर करीब 1:30 बजे मेरठ के लिए हेलीकॉप्टर से उड़ान भरेंगे कार्यक्रम के अनुसार दोपहर करीब 1:30 बजे वो मेरठ के लिए बोटैनिकल गार्डन से उड़ान भरेंगे और दोपहर करीब 2:00 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। मेरठ में वो इंटीग्रेटेड कोविड-19 सेंटर का दौरा करेंगे। साथ ही मेरठ मंडलायुक्त कार्यालय के सभागार में डीएम के साथ वर्चुअल मीटिंग होगी। साथ ही जनप्रतिनिधियों से मिलने के बाद प्रेस ब्रीफिंग भी होगी।
गाजियाबाद में करेंगे रात्रि प्रवास शाम 5:00 बजे मुख्यमंत्री मेरठ से गाजियाबाद पहुचेंगे और वहां इंटीग्रेटेड कोविड-19 सेंटर देखेंगे। कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के अफसरों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री गाजियाबाद में ही रात्रि प्रवास करेंगे। सोमवार की सुबह प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करने के बाद जिलाधिकारी कार्यालय जाएंगे। यहां से सुबह करीब 10:30 बजे मुजफ्फरनगर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
सोमवार दोपहर से पहले 11 बजे मुजफ्फरनगर पहुचेंगे मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री करीब 11 बजे मुजफ्फरनगर पुलिस लाइन पहुचेंगे , जिसके बाद इंटीग्रेटेड कोविड-19 सेंटर जाएंगे साथ ही कंट्रोल रूम का निरीक्षण भी करेंगे। कलेक्ट्रेट सभागार में पहले जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करने के बाद प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। जिसके बाद वो मीडिया को संबोधित करेंगे। जिले के किसी गांव का भ्रमण करने भी जाएंगे। दोपहर में करीब 1:00 बजे मुजफ्फरनगर से सहारनपुर के लिए उड़ान भरेंगे।
यह भी पढ़ें
पोस्ट कोविड मरीजों को मिलेगा मुफ्त इलाज, देश का पहला राज्य बना यूपी आखिरी पड़ाव सहारनपुर जिला होगा मुख्यमंत्री योगी करीब 1:30 बजे सहारनपुर पुलिस लाइन पहुचंगे। वहीं से वो सर्किट हाउस के लिए रवाना होंगे। सहारनपुर के इंटीग्रेटेड कोविड-19 सेंटर का दौरा कर वहां कंट्रोल रूम की कार्यप्रणाली समझेंगे। जिसके बाद सर्किट हाउस में जिले के पुलिस, प्रशासनिक और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और सहारनपुर मंडल के बाकी जिलों के डीएम के साथ वर्चुअल मीटिंग होगी। मुख्यमंत्री सहारनपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेगें और किसी एक गांव के दौरे के लिए भी जाएंगे। मुख्यमंत्री शाम करीब 4:30 बजे सरसावा एयरपोर्ट से लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट के लिए राजकीय वायुयान से उड़ान भरेंगे।