नोएडा

Coronavirus update : यूपी के इन चार शहरों में बिना मास्क के बाहर निकले तो कटेगा चालान

Coronavirus update in up : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 के अधिकारियों को कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कराने के आदेश दिए हैं। सीएम ने कहा है कि अधिक संक्रमण वाले जिलों में मास्क पहनना अनिवार्य किया जाए। उन्होंने दिल्ली से सटे गाजियाबाद और नोएडा समेत आगरा और लखनऊ में मास्क की अनिवार्यता को प्रभावी बनाने के आदेश दिए हैं।

नोएडाMay 02, 2022 / 01:38 pm

lokesh verma

Coronavirus update in uttar pradesh : यूपी में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए जहां नोएडा और गाजियाबाद में धारा 144 लागू कर दी गई है। वहीं अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 के साथ बैठक करते हुए अधिकारियों को कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कराने के आदेश दिए हैं। सीएम योगी ने कहा है कि अधिक संक्रमण वाले जिलों में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य किया जाए। उन्होंने दिल्ली से सटे गाजियाबाद और नोएडा समेत आगरा और लखनऊ में मास्क की अनिवार्यता को प्रभावी बनाने के निर्देश भी दिए हैं। सीएम योगी ने कहा है कि कोरोना की संभावित चौथी लहर से निपटने के लिए जमीनी स्तर पर सभी तैयारियां पूरी की जाए, ताकि अचानक केस बढ़ने पर भी किसी तरह की परेशानी न हो।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस की चौथी लहर की आशंका के मद्देनजर लोगों को जागरूक करने के लिए फिर से पब्लिक एड्रेस सिस्टम पर जोर दिया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पब्लिक एड्रेस सिस्टम को प्रभावी ढंग से सक्रिय किया जाए। इसके साथ ही स्कूलों में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बच्चों को जागरूक किया जाए। बता दें कि नोएडा, गाजियाबाद और लखनऊ के कई स्कूलों में दर्जनों बच्चे संक्रमित मिल चुके हैं।
यह भी पढ़ें- कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 31 मई तक धारा 144 लागू, सार्वजनिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध

चंदौली जिले में एक मरीज की मौत

यूपी में भले ही फिलहाल कोरोना की रफ्तार कम हो, लेकिन लगातार कोरोना केस आने से सरकार की चिंता भी बढ़ने लगी है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को कुल 269 नए कोरोन मरीज सामने आए। जबकि 218 संक्रमित लोग पूरी तरह स्वस्थ भी हुए। अब उत्तर प्रदेश में कुल सक्रिय कोरोना संक्रमितों की संख्या 1587 रह गई है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार, नोएडा में 117 तो गाजियाबाद में 55 और आगरा में 15 नए कोरोना मरीज मिले हैं। चंदौली जिले में एक मरीज की कोरोना से मौत हुई है।
यह भी पढ़ें- एक साल का बच्चा कोरोना पाजिटिव,बाजार में लापरवाही से संक्रमण का दायरा बढ़ा

नोएडा में लागू हुई धारा 144

नोएडा पुलिस कमिश्‍नरेट ने जिले में 31 मई तक धारा 144 लागू कर दी है। अब उच्च अधिकारियों की बिना अनुमति कोई भी विरोध प्रदर्शन धरना आदि नहीं कर सकेगा। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर पूजा-पाठ और नमाज अदा करने पर भी प्रतिबंध रहेगा।

Hindi News / Noida / Coronavirus update : यूपी के इन चार शहरों में बिना मास्क के बाहर निकले तो कटेगा चालान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.