छठ पूजा के लिए क्या सामान इकठ्ठा करें- प्रसाद रखने के लिए बांस की एक बड़ी टोकरी बांस या पीतल का बना सूप, एक लोटा, थाली, दूध और जल के लिए ग्लास
नए वस्त्र साड़ी-कुर्ता पजामा चावल, लाल सिंदूर, धूप और बड़ा दीपक पानी वाला नारियल, गन्ना जिसमें पत्ता लगा हो सुथनी और शकरकंदी,सेब, सिंघाड़ा ,मूली, काला चना हल्दी और अदरक का पौधा हरा हो तो अच्छा
नाशपाती और बड़ा वाला मीठा नींबू, जिसे टाब भी कहते हैं शहद की डिब्बी, पान और साबुत सुपारी कैराव, कपूर, कुमकुम, चन्दन, मिठाई एक जोड़ी महावर, जनेऊ मिट्टी का एक बड़ा दीया और दो दर्जन छोटे दीए
प्रसाद के लिए ठेकुआ, मालपुआ, खीर-पूड़ी, खजूर, सूजी का हलवा, चावल का बना लड्डू, जिसे लडुआ भी कहते हैं आदि प्रसाद के रूप में चढ़ाया जाएगा। पहली अर्घ्य शाम होती है और अर्घ्य देते वक्त सारा प्रसाद सूप में रख लेते हैं। सूप में ही दीपक जलता है. लोटा से सूर्य को दूध गंगाजल और साफ जल से फल प्रसाद के ऊपर चढ़ाते हुए अर्घ्य दिया जाता है।
ये भी पढ़ें : Chhath Puja 2018: क्यों और कब से मनाया जाता है सूर्य उपासना का महापर्व छठ, क्या है इसका इतिहास
ये भी पढ़ें : दिवाली के 6 दिन बाद है छठ, जाने इस बार किस तारीख को है छठ पूजा
ये भी पढ़ें : दिवाली के 6 दिन बाद है छठ, जाने इस बार किस तारीख को है छठ पूजा