एटीएम मशीन को मास्टर चाबी से खोलकर रुपये लूटने पहुंचा शख्स अंदर ही हुआ कैद, देखें नजारा
काफी समय से कर रहे इसका विरोध
नोएडा प्राधिकरण के विरोध में नारेबाजी करते वाले नोएडा के निवासी हैं। जो नोएडा प्राधिकरण द्वारा सेक्टर-54 में बनाये जा रहे डंपिंग ग्राउण्ड के विरोध में अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे है। इन लोगों की मांग है कि सेक्टर के बीच में डंपिंग नहीं बनना चाहिए, अगर डंपिंग ग्राउंड बनेंगा। तो बीमारियों का अंबार सा आ जायेगा औऱ इसका जिम्मेदार कौन होगा। वहीं डंपिंग ग्राउंड का विरोध लगातार कर रहे है, लेकिन प्रशासन व नोएडा प्राधिकरण लोगों की सुनने को तैयार नही हैं।
यूपी के इस माॅल में गंडोला राइड पर सेल्फी लेना भाजपा विधायक को पड़ा भारी, अब दर्ज हुअा मामला
विरोध प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे केंद्रिय मंत्री ने किया ये एेलान
वहीं डंपिंग ग्राउंड पर धरने पर बैठे लोगों के बीच स्थानीय सांसद केंद्रिय मंत्री डॉ महेश शर्मा पहुंचे। उन्होंने कहा कि हमने आपके दर्द को समझा हैं। और इस संबंध में प्राधिकरण के अधिकारियों से बात की हैं। उन्होंने चार से पांच दिन का समय मांगा हैं। इसका कोई न कोई हल निकल लिया जाएगा और किसी भी कीमत में डम्पिंग ग्राउंड को यहां नहीं बनने दिया जाएगा।