नोएडा

डंपिंग ग्राउंड के विरोध धरना जारी, भाजपा केंद्रीय मंत्री ने किया बड़ा एेलान

विरोध धरने पर समाजसेवी से लेकर बैठै आम लोग

नोएडाApr 09, 2018 / 04:34 pm

Nitin Sharma

नोएडा।दिल्ली से सटे हाईटेक सिटी नोएडा में प्राधिकरण द्वारा बनाये जा रहे डंपिंग ग्राउंड का विरोध थमने का नाम नही ले रहा हैं। इसी क्रम में रविवार को नोएडा के सैकड़ों निवासियों ने सेक्टर-54 में बनाये जा रहे डंपिंग ग्राउंड के विरोध में धरने पर बैठ गए। साथ ही नोएडा प्राधिकरण के विरोध में जम कर नारेबाजी की। इस दौरान धरने पर पहुंचे स्थानीय सांसद केंद्रिय मंत्री डॉ महेश शर्मा ने डंपिंग ग्राउंड न बनने देने का ऐलान किया है।

यह भी पढ़ें

एटीएम मशीन को मास्टर चाबी से खोलकर रुपये लूटने पहुंचा शख्स अंदर ही हुआ कैद, देखें नजारा

काफी समय से कर रहे इसका विरोध

नोएडा प्राधिकरण के विरोध में नारेबाजी करते वाले नोएडा के निवासी हैं। जो नोएडा प्राधिकरण द्वारा सेक्टर-54 में बनाये जा रहे डंपिंग ग्राउण्ड के विरोध में अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे है। इन लोगों की मांग है कि सेक्टर के बीच में डंपिंग नहीं बनना चाहिए, अगर डंपिंग ग्राउंड बनेंगा। तो बीमारियों का अंबार सा आ जायेगा औऱ इसका जिम्मेदार कौन होगा। वहीं डंपिंग ग्राउंड का विरोध लगातार कर रहे है, लेकिन प्रशासन व नोएडा प्राधिकरण लोगों की सुनने को तैयार नही हैं।

यह भी पढ़ें

यूपी के इस माॅल में गंडोला राइड पर सेल्फी लेना भाजपा विधायक को पड़ा भारी, अब दर्ज हुअा मामला

विरोध प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे केंद्रिय मंत्री ने किया ये एेलान

वहीं डंपिंग ग्राउंड पर धरने पर बैठे लोगों के बीच स्थानीय सांसद केंद्रिय मंत्री डॉ महेश शर्मा पहुंचे। उन्होंने कहा कि हमने आपके दर्द को समझा हैं। और इस संबंध में प्राधिकरण के अधिकारियों से बात की हैं। उन्होंने चार से पांच दिन का समय मांगा हैं। इसका कोई न कोई हल निकल लिया जाएगा और किसी भी कीमत में डम्पिंग ग्राउंड को यहां नहीं बनने दिया जाएगा।

यह भी देखें-पश्चिम उत्तरप्रदेश की खबरें देखने के लिए यहां क्लिक करें

Hindi News / Noida / डंपिंग ग्राउंड के विरोध धरना जारी, भाजपा केंद्रीय मंत्री ने किया बड़ा एेलान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.