यह भी पढ़ेंः Video: एसडीएम ने बनाया Whatsapp से ग्रामीणों की समस्याएं सुलझाने का सिस्टम क्रेटा गाड़ी से गमला चोरी करने आए हाई प्रोफ़ाइल चोर का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। एक क्रेटा गाड़ी में सवार होकर आरोपी सेक्टर-41 के डी-46 कोठी के पास पहुंचता है। घर के बाहर पहले ड्राइवर गाड़ी को बैक करता है। उसके बाद घर की दीवार से एक-एक कर दो गमले गाड़ी में रख फरार हो जाता है। सुबह मकान मालिक को गमले गायब मिले तो उन्होंने सीसीटीवी फुटेज चेक की। जिसमें चोर की हरकतें कैद हो गई थी।
यह भी पढ़ेंः शराब के शौकीनों के लिए अहम खबर, बीयर शॉप पर मिलेगी वाइन मकान मालिक ने इस वीडियो फुटेज को फेसबुक पर डालते हुए लिखा कि “हो जाएं सावधान कहीं यह घटना आपके साथ न घट जाए। साथ ही इसे अनोखी चोरी भी 2020 की पीड़ितों ने बताई है। वीडियो को ट्रिवटर हैंडल पर भी डाला गया है। मकान मालिक पुलकित राघव ने बताया कि आरडबल्यूए से मामले की शिकायत की गई है। उन्होंने बताया कि सेक्टर में आने-जाने वाली गाड़ियों के नंबर नोट किए जाते हैं। वे लोग अब गाड़ी की पहचान करने में लगे हुए हैं। जिसके बाद पुलिस से भी शिकायत की जाएगी।