नोएडा सेक्टर-44 स्थित एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा युवाक्षी विग ने सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में टॉप करते हुए परफेक्ट 500 अंक प्राप्त किए हैं। युवाक्षी विग की उपलब्धि पर स्कूल की प्रधानाचार्य रेनू सिंह ने युवाक्षी को मिठाई खिलाकर बधाई दी। स्कूल पहुंची युवाक्षी ने बताया कि वह रोजाना 6 घंटे पढ़ती थी। युवाक्षी ने बताया कि उसके पापा और मम्मी उसे बहुत सपोर्ट करते हैं। इसलिए वह अपनी इस उपलब्धि का श्रेय मम्मी और पापा को देना चाहती है। इसके साथ ही उसने अपने टीचर्स का भी आभार जताया।
यह भी पढ़ें –
यूपी के बुलंदशहर की तान्या सिंह 500 अंक लाकर बनीं नेशनल टॉपर ‘अब सपने को साकार करने के लिए करूंगी मेहनत’ युवाक्षी ने बताया कि वह भविष्य में साईक्लॉजी की प्रोफेसर बनना चाहती है। अब वह अपने सपने को साकार करने के लिए जी तोड़ मेहनत करेगी। 12वीं में उसके विषय हिस्ट्री, अंग्रेजी, पॉलिटिकल साइंस, साईक्लॉजी और पेंटिंग थे।
यह भी पढ़ें –
सीबीएसई 12वीं का परिणाम घोषित, श्रेयांशु बने प्रयागराज के टॉपर बुलंदशहर में भी खुशी का माहौल वहीं, बुलंदशहर डीपीएस की छात्रा तान्या सिंह ने भी टॉप किया है। तान्या ने भी युवाक्षी की तरह 500 में से 500 अंक प्राप्त किए हैं। तान्या के टॉप करने से उसके स्कूल से लेकर घर तक खुशी का माहौल है।